Jeep Compass SUV: जीप इंडिया ने एक बार फिर कम्पास एसयूवी की कीमतों में इजाफा किया है. यह इस साल Compass की कीमतों में चौथी बढ़ोतरी है और 2 महीने के भीतर दूसरी बढ़ोतरी है. सितंबर 2022 में जीप ने इस एसयूवी की कीमतों में 90,000 रुपये की बढ़ोतरी की थी और अब कंपनी ने एसयूवी की कीमतों में 1.2 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की है. ऐसे देखा जाए तो दोनों बार में कुल मिलकार 2.1 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. अब कंपनी ने एसयूवी के 15 वेरिएंट की कीमतें बढ़ाई हैं जबकि 5th एनिवर्सरी एडिशन डीजल एमटी वेरिएंट की कीमत में कमी की गई है. इसके अलावा, कंपनी द्वारा कंपास लाइन-अप से एंट्री-लेवल स्पोर्ट 1.4L पेट्रोल एमटी वेरिएंट को बंद किए जाने की संभावना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जीप कम्पास के 5th एनिवर्सरी एडिशन 1.4 पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट की कीमत में 1.20 लाख रुपये की महत्वपूर्ण बढ़ोतरी की गई है जबकि 5th एनिवर्सरी एडिशन 2.0 डीजल एमटी वेरिएंट को 40,000 रुपये सस्ता किया गया है. कम्पास मॉडल एस (ओ) 1.4 पेट्रोल डीसीटी, मॉडल एस (ओ) 2.0 डीजल एमटी और मॉडल एस (ओ) डीजल 4×4 एटी वेरिएंट की कीमत में 45,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. दूसरी ओर लिमिटेड (ओ) 1.4 पेट्रोल डीसीटी, लिमिटेड (ओ) 2.0 डीजल एमटी, लिमिटेड (ओ) 2.0 डीजल 4×4 एटी, और 5th एनिवर्सरी एडिशन 2.0 डीजल 4×4 एटी वेरिएंट की कीमत में 40,000 रुपये की वृद्धि हुई है.


इसके लॉन्गीट्यूड (ओ) 1.4 पेट्रोल DCT, नाइट ईगल (ओ) 1.4 पेट्रोल DCT, लॉन्गीट्यूड (ओ) 2.0 डीजल MT और नाइट ईगल (O) 2.0 डीजल MT वेरिएंट अब 25,000 रुपये महंगे हो गए हैं. जीप कम्पास स्पोर्ट पेट्रोल 1.4 डीसीटी, स्पोर्ट 2.0 डीजल एमटी और ट्रेलहॉक 2.0 डीजल 4×4 एमटी वेरिएंट की कीमतों में 20,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर