नई दिल्लीः मेरी आवाज ही पहचान है.. गर याद रहे. स्वर कोकिला कही जाने वाली लता मंगेशकर का आज 92 साल की उम्र में निधान हो गया है और पूरा भारत इस खबर को सुनकर स्तब्ध है. देश ही नहीं, विदेशों में भी लता जी के जाने से लोग दुखी हैं. लता जी ने अपने जीवन में 36 भाषाओं में 50 हजार से ज्यादा गाने गए हैं. म्यूजिक के साथ उन्हें कारों और क्रिकेट का भी बहुत शौक था और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लता मंगेशकर का एक बहुत अच्छा कार कलेक्शन है. तो यहां जानिए कैसा है उनका कार कलेक्शन.


सादा जीवन, लेकिन कारों का शौक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लता ताई ने 13 साल की उम्र में डेब्यू किया था और उनकी पहली कमाई सिर्फ 25 रुपये थी. हमेशा सादा जीवन जीने वाली लता मंगेशकर को कारों से काफी लगाव था और उनका कलेक्शन भी बहुत अच्छा है. जानकारी के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 370 करोड़ रुपये है. लता जी का घर मुंबई के पेडर रोड पर है जिसका नाम प्रभाकुंज भवन है.


कारें और क्रिकेट से था लगाव


लता मंगेशकर ने अपने गैराज में कई शानदार कारें शामिल की थीं और उन्होंने काफी समय पहले एक इंटरव्यू में ये बात कही भी थी कि उन्हें कारों का बहुत शौक है. जानकारी के मुताबिक लता जी ने सबसे पहले अपने लिए एक शेवरोले खरीदी थी और ये कार उन्होंने मध्य प्रदेश के इंदौर से खरीदी थी. ये कार लता जी की मां के लिए खरीदी गई थी. इसके बाद दीदी ने नई ब्यूइक को अपने गैराज में जगह दी. बाद में उन्होंने क्राइस्लर कार भी खरीदी थी.



ये भी पढ़ें : बहुत नजदीक है नई जनरेशन Mahindra Scorpio का लॉन्च, पूरी तरह नए अवतार में आएगी!


तोहफे में मिली थी मर्सिडीज


लता मंगेशकर को वीरजारा के म्यूजिक रिलीज पर यश चोपड़ा ने चमचमाती मर्सिडीज तोहफे में दी थी. उन्होंने ये बात भी एक इंटरव्यू में बताई थी कि दिवंगत यश चोपड़ा उन्हें बहन मानते थे और म्यूजिक रिलीज के समय उन्होंने लता जी के हाथ में चाबी रखकर कहा था कि वो उन्हें ये मर्सिडीज कार तोहफे में दे रहे हैं.