Mercedes, Audi या BMW, किस कंपनी की लग्जरी कारें सबसे ज्यादा बिकती है? ये रहा जवाब
Luxury cars Sales: FY2022-23 में लग्जरी कारों की बिक्री बढ़कर 36,508 यूनिट हो गई. लग्जरी कारों की बिक्री में 29 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. ऐसे में बहुत से लोग जानना चाहते होंगे कि भारत में आखिर कौन-सी कंपनी है, जो सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करती है.
Best Selling Luxury Car Brand: भारत में सस्ती कारों के साथ प्रीमियम और लग्जरी कारों की डिमांड भी बढ़ी है. इसी के चलते अब कंपनियां भी अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करती दिख रही हैं. मर्सिडिज से लेकर बीएमडब्ल्यू तक, कंपनियां लगातार अपनी नई-नई कारें लॉन्च कर रही हैं. आंकड़ों की मानें तो बीते वित्त वर्ष में 39 लाख कारों की बिक्री हुई है, जो अब तक सबसे ज्यादा है. जबकि लग्जरी कारों की बिक्री भी FY2022-23 में बढ़कर 36,508 यूनिट हो गई. लग्जरी कारों की बिक्री में 29 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. ऐसे में बहुत से लोग जानना चाहते होंगे कि भारत में आखिर कौन-सी कंपनी है, जो सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करती है. आइए देखें लिस्ट
पहले पायदान पर Mercedes
भारत में लग्जरी कार बिक्री के मामले में Mercedes-Benz इंडिया मार्केट लीडर बनी हुई है. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष कुल 15,790 यूनिट्स की बिक्री की है. जबकि इससे एक साल पहले, यानी FY2021-22 में कंपनी ने 12,056 यूनिट्स की बिक्री की थी. इस तरह कंपनी ने 31 प्रतिशत की ईयरली ग्रोथ दर्ज की है.
लिस्ट में दूसरे पायदान पर BMW इंडिया रही है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में 11,175 यूनिट्स की बिक्री की है. जबकि इससे एक साल पहले, यानी FY2021-22 में कंपनी ने 8,690 यूनिट्स बेची थी. इस तरह कंपनी ने 29 प्रतिशत की ईयरली ग्रोथ दर्ज की है.
BMW के बाद नंबर आता है ऑडी इंडिया का. ऑडी की बिक्री में 5,120 यूनिट्स के साथ 46 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. FY2021-22 में कंपनी ने 3,511 कारों की बिक्री की थी. कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार A6 सेडान है, जिसकी 1,577 यूनिट्स खरीदी गई हैं.