MS Dhoni Spotted In RR Silver Wraith: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को कारों और मोटरसाइकिलों का बहुत शौक है. उनके पास नई शानदार कारों से लेकर कई जबरदस्त विंटेज कारों तक, गाड़ियों का बड़ा कलेक्शन है. हाल ही में धोनी को रांची में रोल्स रॉयस सिल्वर रैथ (RR Silver Wraith II) चलाते हुए दिखा गया है, जो कि लग्जरी सेडान है. जो मॉडल धोनी चला रहे थे, वह 1975 से 1980 के दौरान बिकता था. यानी, यह लगभग 45 साल पुरानी कार है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महेंद्र सिंह धोनी मिडनाइट ब्लू कलर की रोल्स रॉयस सिल्वर रैथ चलाते दिखे हैं, इस कार को कई बार धोनी के गैराज में देखा जा चुका है लेकिन ऐसा शायद पहली बार हुआ है कि धोनी को इस लग्जरी विंटेज सेडान को चलाते दिखा गया हो. इस मॉडल की दुनियाभर में लिमिटेड यूनिट्स ही बिक्री हैं, जिनमें से एक अभी धोनी के पास है. गौरतलब है कि धोनी के पास कई विंटेज कारें हैं.



रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में धोनी के कलेक्शन में 40 साल से ज्यादा पुरानी पोंटिएक ट्रांस-एम भी शामिल हुई है, जो मस्कुलर क्लासिक कार है. इसमें 455 बिग-ब्लॉक V8 इंजन है, जिसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स है और पावर रियर व्हील को जाती है. यह इंजन लगभग 325 बीएचपी मैक्सिमम पावर जनरेट करता है. धोनी के गैराज में 1969 फोर्ड मस्टैंग भी है, जो कई फिल्मों में दिखाई दे चुकी है. 


इनके अलावा, उनके गैराज में Hummer H2, Nissan 1 Ton ट्रक, Jeep Grand Cherokee TrackHawk समेत काफी सारी लग्जरी कार और सुपरकारें भी हैं. अभी कुछ ही दिन पहले, वेंकटेश प्रसाद ने सोशल मीडियो पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें धोना का गैराज दिखाया गया था, उसमें बहुत सारी बाइक्स और कारें दिखी थीं.


यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स