Mahindra Alturas G4: देश की दिग्गज कार कंपनी महिंद्रा अपनी एसयूवी गाड़ियों के लिए जानी जाती है. कंपनी लगातार नए मॉडल्स तो ला ही रही है, साथ ही कुछ पुरानी गाड़ियों को भी अपडेट करती रहती है. Mahindra ने चुपके से अपनी फ्लैगशिप एसयूवी Alturas G4 के वेरिएंट लाइन-अप में बदलाव किया है. कंपनी ने इस एसयूवी के बेस 2WD और टॉप 4WD वेरिएंट को बंद कर दिया गया है. इसकी जगह कंपनी ने एक नया 2WD हाई वेरिएंट पेश किया है. आइए जानते हैं क्या है एसयूवी के इस नए वेरिएंट में खास


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कीमत और फीचर्स
कंपनी ने 2022 Mahindra Alturas G4 2WD हाई वेरिएंट की कीमत 30.68 लाख रुपये, एक्स-शोरूम रखी है. सबसे खास बात है कि इस 2WD (टू व्हील ड्राइव) वेरिएंट में अधिकतर फीचर्स 4WD मॉडल जैसे ही हैं. यानी Alturas G4 2WD हाई वैरिएंट में वे सभी फीचर्स मिलते हैं जो पहले केवल टॉप 4WD मॉडल में दिए जाते थे. उदाहरण के लिए, इस वेरिएंट में अब रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, मेमोरी फंक्शन के साथ ड्राइवर सीट के लिए इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टमेंट और स्टैंडर्ड रूप में पावर्ड टेलगेट मिलता है. 


इंटीरियर फीचर्स की बात करे तो इसमें Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स,  इलेक्ट्रिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम मिलते हैं. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 9 एयरबैग्स के अलावा, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एक 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, ईएसपी, हिल स्टार्ट असिस्ट, डिसेंट कंट्रोल, मिलते हैं. 


इंजन और पावर
Mahindra Alturas G4 के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 178 bhp और 420 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. Mahindra Alturas G4 का मुकाबला Toyota Fortuner, MG Gloster जैसी गाड़ियों के साथ रहता है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर