Mahindra SUV Sales: महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इसी का नतीजा है कि बीते अप्रैल में स्कॉर्पियो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है. अप्रैल 2023 में स्कॉर्पियो (स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक) की संयुक्त बिक्री 9,617 यूनिट रही है जबकि बीते साल (2022) अप्रैल महीने में मात्र 2,712 यूनिट्स की ही बिक्री हुई थी. यानी, सालाना आधार पर स्कॉर्पियो की बिक्री में करीब 255 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैसे तो आमतौर पर ज्यादातर महीनों में बोलेरो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रहती है. लेकिन, अप्रैल महीने खेल पलट गया और बोलेरो दूसरे नंबर पर खिसक गई. अप्रैल 2023 में महिंद्रा बोलेरो की 9,054 यूनिट्स बिकी हैं, इसकी बिक्री में 18 फीसदी की बढ़त (सालाना आधार पर) हुई है. बीते साल अप्रैल (2022) में बोलेरो की कुल 7,686 यूनिट्स की बिक्री हुई थीं. बता दें की बोलेरो की बिक्री में भी रेगुलर बोलेरो और बोलेरो नियो की बिक्री आंकड़े शामिल हैं.


अप्रैल 2023 में महिंद्रा की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थार रही है, जिसकी 5,302 यूनिट बिकी हैं. इसकी बिक्री में सालाना आधार पर करीब 68 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है क्योंकि बीते साल अप्रैल 2022 में थार की कुल 3,152 यूनिट बिकी थीं.


इसके बाद कंपनी की चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार एक्सयूवी 300 रही है, जिसकी कुल 5,062 यूनिट बिकी हैं. इसकी बिक्री में सालाना आधार पर लगभग 29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है क्योंकि बीते साल अप्रैल 2022 में इसकी कुल 3,909 यूनिट बिकी थीं.


यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स