Mahindra XUV400 Waiting Period: टाटा नेक्सन ईवी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी है. लेकिन, इस साल जनवरी में महिंद्रा ने अपनी एक्सयूवी400 (XUV400) इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करके नेक्सन की मुश्किलें बढ़ा दीं. महिंद्रा एक्सयूवी400 को ग्राहकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. शुरुआती चार महीनों में महिंद्रा को एक्सयूवी400 के लिए 23,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं, जिनमें से कार निर्माता ने पहले ही 4,000 यूनिट की डिलीवरी कर दी है. कार निर्माता ने मार्च 2023 में इसके टॉप-एंड वेरिएंट की डिलीवरी शुरू कर दी थी. वहीं, बेस वेरिएंट की डिलीवरी त्योहारी सीजन के दौरान शुरू होगी. अभी XUV400 पर 6 महीने तक का वेटिंग पीरियड बताया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिंद्रा एक्सयूवी400 के बारे में
महिंद्रा एक्सयूवी400 की प्राइस रेंज 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये तक है. यह एक्स-शोरूम कीमतें हैं. इसके दो वेरिएंट- ईसी और ईएल आते हैं. इस 5 सीटर ईवी में 378 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. यह कुल पांच मोनोटोन और पांच ड्यूल टोन कलर ऑप्शंस में बिक्री के लिए उपलब्ध है. एक्सयूवी400 ईवी में दो बैटरी पैक- 34.5केडब्ल्यूएच और 39.4केडब्ल्यूएच का ऑप्शन मिलता है, जिनकी सर्टिफाइड रेंज क्रमशः 375 किलोमीटर और 456 किलोमीटर है.


एसयूवी में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 150पीएस और 310 एनएम जनरेट करती है. यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड सिर्फ 8.3 सेकंड में हासिल कर लेती है. इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जाती है. इसमें फन, फास्ट और फीयरलेस ड्राइव मोड मिलते हैं. कार में सिंगल-पैन सनरूफ, 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, कनेक्टेड कार फीचर्स, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, छह एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स हैं.


यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स