Car on Bridge: स्टूपिड है या खतरों का खिलाड़ी? पुल पर चलाने लगा गाड़ी, लोगों ने ऐसे सिखाया सबक
Car on Bridge Viral Video: एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें सस्पेंशन ब्रिज पर एक कार को चलते देखा गया है. कार चालक की इस बेवकूफी को देखकर लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
Maruti Zen on Suspension Bridge: गुजरात के मोरबी में एक सस्पेंशन ब्रिज के गिरने से 140 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इस घटना के बाद अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इसी तरह के एक सस्पेंशन ब्रिज पर एक कार को चलते देखा गया है. यह ब्रिज पैदल यात्रियों के लिए बनाया गया था और इसकी चौड़ाई भी काफी कम है. ऐसे में कार चालक की इस बेवकूफी को देखकर लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इस कार चालक को स्थानीय लोगों ने सबक सिखाते हुए कार समेत वापस भेज दिया.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि घटना की सही तारीख अभी भी स्पष्ट नहीं है. इसमें देखा गया है कि एक पुरानी मारुति जेन (Maruti Zen) सस्पेंशन ब्रिज पर मौजूद है. पुल काफी ऊंचाई पर है और नीचे पानी भी मौजूद है. पुल इतना कम चौड़ा है कि गाड़ी इसमें फंसने से बाल-बाल बच रही है. कुछ युवक इस कार के चारों तरफ मौजूद हैं. इसके बाद गाड़ी को वापस भेजा जाता है. माना जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने गुस्से में इस गाड़ी को आधे रास्ते से ही वापस कर दिया होगा.
घटना कर्नाटक की बताई जा रही है. ऐसा माना जाता है कि महाराष्ट्र के पर्यटकों के एक समूह ने कार को सस्पेंशन ब्रिज पर चढ़ा दिया होगा. खबरों के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने देखा तो कार पुल के बीच में फंस गई और उन्हें पीछे हटने के लिए मजबूर किया गया.
यूजर्स ने खोज ली पूरी डिटेल्स:
वीडियो में इस गाड़ी की नंबर प्लेट भी दिख रही है. इसके जरिए इंटरनेट यूजर्स ने गाड़ी और इसके मालिक की पूरी डिटेल्स ही खोज डाली. एक यूजर ने बताया कि गाड़ी के ऑनर का नाम जमीर सनादी (Jamir Sanadi) है. वहीं एक अन्य यूजर्स ने यह भी पता लगा लिया कि कार का पीयूसी और इंश्योरेंस खत्म हो चुका है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर