Maruti Alto, Wagon R नहीं, लोगों को भा रही ये सस्ती कार; अब इसे ही खरीद रहे लोग
Maruti Baleno: दिसंबर 2022 में मारुति सुजुकी ऑल्टो और वैगनआर, दोनों में से कोई भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब हासिल नहीं कर पाई.
Maruti Baleno Sales: अगर आपने कभी यह सोचा होगा कि देश में सबसे ज्यादा कार कौन सी बिकती है तो शायद आपके मन में मारुति सुजुकी ऑल्टो या फिर मारुति सुजुकी वैगनआर का नाम आया होगा. काफी हद तक यह दोनों नाम ठीक भी हैं क्योंकि अलग-अलग महीनों में मारुति सुजुकी ऑल्टो और वैगनआर, यह दोनों ही कई बार सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें रह चुकी हैं. लेकिन, बीता दिसंबर का महीना कुछ अलग रहा. दिसंबर 2022 में मारुति सुजुकी ऑल्टो और वैगनआर, दोनों में से कोई भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब हासिल नहीं कर पाई. इतना ही नहीं, बीते दिसंबर में वैगनआर सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में 10वें नंबर पर रही जबकि ऑल्टो तो टॉप-10 कारों की लिस्ट में अपनी जगह तक नहीं बना पाई.
दिसंबर 2022 में कौन सी कार सबसे ज्यादा बिकी?
दिसंबर 2022 महीने में ना ही ऑल्टो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही और ना ही वैगनआर रही. तो आखिर कौन सी कार सबसे ज्यादा बिकी? जो कार सबसे ज्यादा बिकी है, वह भी मारुति सुजुकी की ही है. दिसंबर 2022 में मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है, इसकी कुल 16,932 यूनिट्स बिकी हैं.
मारुति सुजुकी बलेनो के बारे में
मारुति बलेनो की प्राइस रेंज 6.49 लाख रुपये से 9.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इस 5 सीटर कार में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाता है, जिसमें सीएनजी किट का भी ऑप्शन मिलता है. पेट्रोल पर यह इंजन 90 पीएस पावर और 113 एनएम टॉर्क जबकि सीएनजी पर 77.49पीएस पावर और 98.5एनएम टॉर्क जनरेट करता है.
इसमें आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी भी मिलती है. कार में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन मिलता है. हालांकि, सीएनजी के साथ सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन ही आता है. इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलते हैं, जैसे- हेडअप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं