Tata Punch को भूल जाओगे! आ गई ऐसी धांसू कार; डिजाइन से फीचर्स तक, सब शानदार
Tata Punch Rival: मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी पहली नेक्सा-एक्सक्लूसिव कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर- फ्रोंक्स को लॉन्च करने वाली है, इसकी कीमतों का ऐलान इसी महीने हो सकती है.
Maruti Fronx: मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी पहली नेक्सा-एक्सक्लूसिव कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर- फ्रोंक्स को लॉन्च करने वाली है, इसकी कीमतों का ऐलान इसी महीने हो सकती है. उम्मीद जताई जा रही है कि इसके एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत करीब 8 लाख रुपये रह सकती है जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 11 लाख रुपये तक जा सकती है. कीमत के मामले में यह टाटा पंच (शुरुआती कीमत करीब 6 लाख) से थोड़ी महंगी जरूर हो सकती है लेकिन बाजार में यह अन्य एसयूवी के साथ ही पंच को भी टक्कर देगी. मारुति अपने पोर्टफोलियो में इसे बलेनो और ब्रेजा के बीच फिट करेगी.
फ्रोंक्स लाइनअप पांच ट्रिम्स- सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, जेटा और अल्फा में उपलब्ध होगा. इसके रेंज-टॉपिंग अल्फा ट्रिम में 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), क्रूज़ कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स होंगे. इसें डुअल-टोन कलर स्कीम भी मिलेगी. वहीं, स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करें तो डुअल एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रियर डिफॉगर, टिल्ट एडजस्टमेंट स्टीयरिंग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, पावर्ड विंडो और 60:40 रियर सीट स्प्लिट जैसे फीचर्स होंगे.
कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री और गो, फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री और डुअल-टोन इंटीरियर जैसे फीचर्स भी ऑफर होंगे. इसमें 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल बूस्टरजेट और 1.2 लीटर, 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन का ऑप्शन होगा, इनके साथ तीन गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेंगे, जो 5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड), 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक (टर्बो-पेट्रोल) और 5-स्पीड एएमटी (केवल NA पेट्रोल) हैं. बता दें कि पंच में एक ही इंजन ऑप्शन (1.2-लीटर पेट्रोल) मिलता है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे