10 Cons Of Maruti Jimny: मारुति सुज़ुकी अगले महीने यानी जून में अपनी लाइफस्टाइल एसयूवी जिम्नी का 5-डोर वर्जन लॉन्च करने वाली है. भारत पहला देश है, जहां जिम्नी का 5-डोर वर्जन लॉन्च किया जाएगा. इसका 3-डोर वर्जन ग्लोबल मार्केट में पहले से ही मौजूद है. खैर, अब बात यह है कि आपने 5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी की तारीफें बहुत जगह सुन और पढ़ ली होंगी. लेकिन, क्या आपको इसकी कमियों के बारे में पता है? चलिए, इसकी कमियां हम गिनाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Maruti Jimny की 10 कमियां


  1. छोटा साइज होने के कारण यह थार या गोरखा वाली रोड प्रेजेंस नहीं दे पाती है.

  2. 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन अनएक्साइटिंग है. सिर्फ 103बीएचपी/134एनएम देता है. 

  3. क्लच पेडल हैवी है और 5-स्पीड एमटी थोड़ा हार्ड है. एमटी वेरिएंट में फुटवेल भी थोड़ा तंग है.

  4. स्टीयरिंग थोड़ा हैवी है. रिस्पॉन्स भी खराब है. टर्निंग रेडियस बड़ी (5.7 मीटर) है.

  5. राइड क्वालिटी भी बहुत अच्छी नहीं है. हालांकि, फिर भी थार की बंपी राइड से बेहतर है.

  6. इसमें 4-स्पीड एटी मिलता है, जो काफी पुराना और आउटडेटेड लगता है.

  7. सनरूफ, डीआरएल, रियर एसी वेंट, ऑटो वाइपर, टीपीएमएस, ड्राइवर सीट हाइट और लंबर एडजस्टमेंट, स्टीयरिंग रीच एडजस्टमेंट और ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम जैसे फीचर्स की कमी है.

  8. बूट स्पेस सिर्फ 208-लीटर का है. हालांकि, यह थार की तुलना में ज्यादा उपयोगी है. केबिन में कम स्टोरेज ऑप्शन है.

  9. कोई सॉफ्ट-टॉप कन्वर्टिबल ऑप्शन नहीं है. इसके साथ ओपन-टॉप क्रूजिंग का मजा लेना तो भूल ही जाइये.

  10. बाकी मारुति कारों की तरह इसमें भी डीजल इंजन नहीं है जबकि बाजार अभी भी बॉडी-ऑन-फ्रेम SUVs में डीजल इंजन पसंद करता है.


यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स