Maruti Jimny Details: मारुति सुजुकी जिम्नी निश्चित रूप से इस साल की बहुप्रतीक्षित नई कारों में से है. हालांकि, अब इसे जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है. इस लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी के जून 2023 के पहले सप्ताह में बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है. लेकिन, लॉन्च से पहले ही कार निर्माता ने इसके फीचर्स, इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज के आंकड़ों का खुलासा कर दिया है. नई 5-डोर मारुति जिम्नी को पावर देने के लिए 1.5L K15B NA पेट्रोल इंजन क इस्तेमाल किया गया है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसमें आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी दी गई है. इंजन 6,000rpm पर 105bhp मैक्सिमम पावर और 4,000rpm पर 134.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ, यह इंजन क्रमशः 16.94kmpl और 16.39kmpl तक का माइलेज ऑफर कर सकेगा. मारुति जिम्नी में मैनुअल ट्रांसफर केस के साथ ब्रांड का ऑलग्रिप प्रो AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) सिस्टम भी दिया गया है. लो रेंज गियरबॉक्स को तीन मोड्स- 2WD-हाई, 4WD-हाई और 4WD-लो के साथ दिया गया है.


जिम्नी मॉडल लाइनअप को दो ट्रिम्स- जीटा और अल्फा में लाया जाएगा. इसके अल्फा ट्रिम में कुछ स्पेशल फीचर होंगे, जैसे- 9-इंच टचस्क्रीन स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, अर्कामिस साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, कीलेस स्टार्ट, एलईडी हेडलैंप, फॉग लैंप, ऑटो हेडलैंप, एलॉय व्हील और बॉडी-कलर्ड डोर हैंडल्स. जिम्नी एसयूवी में स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के रूप में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, सीटबेल्ट प्रीटेंशनर्स, रिवर्सिंग कैमरा और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज शामिल हैं.


5-डोर Maruti Jimny के ऑटोमैटिक वर्जन की काफी डिमांड है. इसके लिए अभी से ही 8 महीने तक का वेटिंग पीरियड है. इसके मैनुअल वेरिएंट पर 6 महीने तक का वेटिंग पीरियड है. इसके पर्ल आर्कटिक व्हाइट, काइनेटिक येलो और ब्लूश ब्लैक कलर को भी खरीदार काफी पसंद कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स