Modified Maruti Jimny: मारुति सुजुकी जिम्नी के 5-डोर वर्जन को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसका सिर्फ 3-डोर वर्जन ही उपलब्ध हैं लेकिन भारत में जिम्नी का 5-डोर वर्जन लाया गया है, जिसे ग्राहकों के अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. बॉडी किट बनाने वाली कंपनियों ने जिम्नी के लिए कई किट भी डेवलप कर ली हैं, जिनमें से एक लोकप्रिय किट- मिनी मर्सिडीज बेंज जी63 एएमजी एसयूवी से मिलती जुलती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब पूरी तरह से जी-वैगन की तरह मोडिफाइड मारुति सुजुकी जिम्नी को राजीव श्रीहरि नाम के इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है. साझा किए गए वीडियो और तस्वीरों में जिम्नी के फ्रंट एंड में किया गया शानदार बदलाव दिखाई दे रहा है, जिसमें जी-वैगन से प्रेरित बम्पर, ग्रिल, बोनट, फेंडर, व्हील आर्च और खास ऑल-एलईडी हेडलाइट्स शामिल हैं. इन मोडिफिकेशन्स से यह जी-वैगन वाला कमांडिंग लुक देने लगी है.


इसकी साइड प्रोफ़ाइल भी ध्यान आकर्षित करती है, इसमें लगे बड़े अलॉय व्हील, बॉडी कलर्ड ट्रैपेज़ॉइडल व्हील आर्क, साइड स्कर्ट्स और रूफ माउंटेड एलईडी लाइट्स भी इसके लुक को ज्यादा बोल्ड बनाते हैं. रियर में जी-वैगन जैसा बम्पर है, जहां इसके प्रतिष्ठित डिजाइन वाले एलईडी टेल लैंप जोड़े गए हैं. देखें वीडियो-



गौरतलब है कि स्टॉक मारुति सुजुकी जिम्नी सिर्फ एक ही पावरट्रेन- 1.5-लीटर चार-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ आती है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्सन के साथ पेश किया गया है. यह इंजन 104.8 पीएस पावर और 134.2 एनएम टॉर्क आउटपुट देता है.


मैनुअल वर्जन 16.94 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है जबकि ऑटोमेटिक वर्जन 16.39 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. सुजुकी का ऑलग्रिप प्रो फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम सभी वेरिएंट में मानक रूप से दिया जाता है.


यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स