Maruti की इस कार से नाराज हुए ग्राहक, सबसे कम हो रही बिक्री, बस 300 लोगों ने खरीदी
Best Selling Sedan: मारुति सुजुकी डिजायर एक ऐसी सेडान कार है जो लगातार टॉप 10 में अपनी जगह बनाए हुए हैं. हालांकि मारुति सुजुकी के पास एक और सेडान कार है जिसकी बिक्री तेजी से घटती नजर आ रही है.
Maruti Suzuki Car Sales: एसयूवी कारों की पॉपुलैरिटी के चलते भारत में सेडान कारों का दबदबा कम होता जा रहा है. लेकिन इस बीच मारुति सुजुकी डिजायर एक ऐसी सेडान कार है जो लगातार टॉप 10 में अपनी जगह बनाए हुए हैं. हालांकि मारुति सुजुकी के पास एक और सेडान कार है जिसकी बिक्री तेजी से घटती नजर आ रही है. कंपनी ने इसे कुछ समय पहले नए अवतार में भी लॉन्च किया, इसके बावजूद कार की बिक्री में इजाफा होता नहीं दिख रहा. हम जिस कार की बात कर रहे हैं वह मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) है.
यह कंपनी की एक प्रीमियम सेडान कार है. इसकी बिक्री लगातार घटती जा रही है. मार्च महीने में इस कार की 300 यूनिट बिकी हैं. आपको बता दें कि मार्च 2022 में इस कार की सिर्फ 1834 यूनिटी बिकी थी. यानी इस आधार पर कार की बिक्री में सीधा 83% की गिरावट देखी गई है. सेडान कारों की लिस्ट में तो यह नौवें नंबर पर रही है. लेकिन मारुति सुजुकी की कारों में बिक्री के मामले में यह सबसे निचले पायदान पर रही.
कीमत और फीचर्स
मारुति सियाज की कीमत 9.30 लाख रुपये से शुरू होती है और 12.29 लाख रुपये तक जाती है. इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 105PS की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी ने फरवरी महीने में अपनी सियाज सेडान को अपडेट किया था. इसमें नए सेफ्टी फीचर्स के साथ डुअल टोन एक्सटीरियर कलर दिया गया था. कंपनी ने Ciaz के सभी वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल-होल्ड असिस्ट को स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर दिया है. सेफ्टी के लिए इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकरेज भी हैं.
मार्च में टॉप 10 कारों की लिस्ट
मारुति सुजुकी स्विफ्ट - 17,559 यूनिट
मारुति सुजुकी वैगनआर - 17,305 यूनिट
मारुति सुजुकी ब्रेजा - 16,227 यूनिट
मारुति सुजुकी बलेनो - 16,168 यूनिट
टाटा नेक्सॉन - 14,769 यूनिट
हुंडई क्रेटा - 14,026 यूनिट
मारुति सुजुकी डिजायर - 13,394 यूनिट
मारुति सुजुकी ईको - 11,995 यूनिट
टाटा पंच - 10,894 यूनिट
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा - 10,045 यूनिट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|