Maruti Suzuki Swift CNG: अगर आपका भी कार खरीदने का सपना है और आप चाहते हैं कि एक बढ़िया सीएनजी कार घर ले आएं तो मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी (Maruti Suzuki Swift CNG) आपके लिए बेस्ट रहेगी. हर महीने मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी को लोग खूब खरीदते हैं. इसके एक्स शोरूम प्राइस की शुरुआत 5.99 लाख से 9.03 लाख रुपये तक है. पिछले साल मारुति ने स्विफ्ट के 2 सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च किए थे. इसमें जेडएक्सआई सीएनजी और वीएक्सआई सीएनजी हैं. खास बात ये भी है कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी का लुक शानदार है और माइलेज के मामले में भी ये कार आगे है. मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी 30.9 km/kg तक का माइलेज देती है. इस कार को आप फाइनेंस कराकर अपने घर महज 1 लाख रुपये में ले जा सकते हैं. सिर्फ 1 लाख रुपये की डाउनपेमेंट करके आप मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी का कोई भी वेरिएंट खरीदे सकते हैं. इसके अलावा आपको क्या करना है इसके बारे में पूरी डिटेल जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 लाख में घर कैसे लाएं कार?


बता दें कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट वीएक्सआई CNG का एक्स शोरूम प्राइस 7.85 लाख रुपये है. वहीं, इसका ऑन-रोड प्राइस 8 लाख 95 हजार 19 रुपये है. अगर आप स्विफ्ट वीएक्सआई CNG को महज 1 लाख रुपये का डाउनपेमेंट देकर फाइनेंस करवाते हैं तो आपको 7 लाख 95 हजार 19 रुपये का लोन लेना पड़ेगा.


हर महीने देनी होगी इतनी किस्त


जान लीजिए कि अगर आप 9 फीसदी की ब्याज दर से 5 साल तक लोन चुकाते हैं तो आपको अगले 60 महीने तक हर महीने 16 हजार 503 रुपये किस्त हर महीने देनी होगी. स्विफ्ट वीएक्सआई CNG को फाइनेंस करवाते हैं कि लगभग 2 लाख रुपये ब्याज के रूप में देने पड़ेंगे.


स्विफ्ट जेडएक्सआई CNG की कीमत


गौरतलब है कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट जेडएक्सआई CNG का एक्स शोरूम प्राइस 8 लाख 53 हजार रुपये है. वहीं, इसका ऑन रोड प्राइस 9 लाख 70 हजार 530 रुपये है. आप स्विफ्ट जेडएक्सआई CNG को भी महज 1 लाख रुपये डाउनपेमेंट देकर अपने घर ला सकते हैं. आपको फिर 8 लाख 70 हजार 530 रुपये का लोन बैंक से लेना पड़ेगा.


कितना लोन पड़ेगा चुकाना?


इस लोन को आपको 5 साल की अवधि में चुकाना होगा. इस पर ब्याज दर 9 प्रतिशत के हिसाब से होगी. इसके लिए आपको अगले 5 साल तक 18 हजार 71 रुपये हर महीने चुकाने होंगे. स्विफ्ट जेडएक्सआई CNG फाइनेंस करवाएंगे तो आपको ब्याज के रूप में 2.13 लाख रुपये चुकाने होंगे.


जरूरी खबरें


ये 7 Seater कार निकली कमाल, बिक्री में 184% का उछाल! फीचर्स में Fortuner को करती फेल
5.55 लाख की कार Mileage देती 34KM पार, बिक्री में Nexon-Brezza की भी बाप!