Maruti WagonR Price & Features: मारुति सुजुकी वैगनआर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. वैगनआर कई बार सबसे ज्यादा बिकने वाली (अलग-अलग महीने में) कार भी रह चुकी है. बीते मार्च (2023) के महीने में यह दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. यह किफायती कीमत पर बेहतर परफॉर्मेंस और माइलेज ऑफर करती है. यही कारण है कि लोग इसे पसंद करते हैं. वैगनआर की कीमत 5.51 लाख रुपये से 7.30 लाख रुपये तक जाती है. इसका सीएनजी मॉडल 34.05km/kg तक का माइलेज देता है. अब अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं, तो चलिए इसके सभी वेरिएंट की कीमतों और कुछ फीचर्स की जानकारी आपको देते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैगनआर की कीमतें (एक्स शोरूम)
- Maruti Suzuki Wagon R Tour H3- 551500 रुपये 
-- Maruti Suzuki Wagon R LXI 1.0L- 554500 रुपये
-- Maruti Suzuki Wagon R VXI 1.0L- 599500 रुपये
-- Maruti Suzuki Wagon R ZXI 1.2L- 628000 रुपये
-- Maruti Suzuki Wagon R Tour H3 CNG- 641500 रुपये 
-- Maruti Suzuki Wagon R LXI CNG 1.0L- 644500 रुपये 
-- Maruti Suzuki Wagon R VXI AGS 1.0L- 654500 रुपये 
-- Maruti Suzuki Wagon R ZXI+ 1.2L- 675500 रुपये
-- Maruti Suzuki Wagon R ZXI AGS 1.2L- 683000 रुपये 
-- Maruti Suzuki Wagon R VXI CNG 1.0L-  689500 रुपये 
-- Maruti Suzuki Wagon R ZXI+ AGS 1.2L- 730500 रुपये


इंजन और फीचर्स
मारुति वैगनआर में 1 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर पेट्रोल का ऑप्शन मिलता है. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों ट्रांसमिशन का विकल्प है. कार में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ओआरवीएम, डुअल फ्रंट एयरबैग (स्टैंडर्ड) और रियर पार्किंग सेंसर जैसे तमाम फीचर्स आते हैं. इसमें 4 स्पीकर्स और हिल होल्ड असिस्ट भी आता है.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|