नई दिल्ली: वर्तमान में ऑटो सेक्टर में मंदी का दौर है. सभी कंपनियों का कहना है कि बिक्री में भारी गिरावट आई है, जिसकी वजह से प्रोडक्शन को कम किया जा रहा है. मांग में कमी लंबे समय से देखने को मिल रही है. ऐसे में सरकार से मदद मांगी जा रही है. लेकिन, ब्रिटिश ऑटोमेकर MG Motor का कहना है कि उसने MG Hector की बुकिंग बंद कर दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लॉन्च होने के तीन हफ्ते के भीतर कंपनी ने 2019 के पूरे साल के सेल्स टार्गेट को अचीव कर लिया है. ऐसे में कस्टमर सेटिस्फेक्शन के लिए कंपनी ने बुकिंग बंद कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


एक रिपोर्ट के मुताबिक, 4 जून को लॉन्च के बाद से अब तक 21 हजार बुकिंग हो चुकी है. इसका मैन्युफैक्चरिंग प्लांट गुजरात के हलोल में है. इस प्लांट की टोटल कैपेसिटी 84000 यूनिट है. कंपनी का कहना है कि हमने प्रोडक्शन को तेज किया है. अगले तीन महीने में हमने हर महीने 3000 यूनिट कार बनाने का लक्ष्य रखा है. डिमांड इतनी ज्यादा है कि कंपनी इस प्रोडक्शन दर पर सप्लाई नहीं कर सकती है. इसीलिए, बुकिंग बंद कर दी गई है. इससे उन ग्राहकों को समय पर गाड़ी की डिलीवरी होगी जिन्होंने पहले बुक कर ली है.