Mahindra Scorpio-N Launch & Expected Price: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने काफी पहले स्पष्ट कर दिया था कि वह 27 जून 2022 को ऑल-न्यू 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन लॉन्च करेगी. अब इसकी लॉन्चिंग का दिन आ गया है. आज 27 जून ही है और नई 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन लॉन्च होने वाली है. हालांकि, ऐसे में स्कॉर्पियो के फैन्स सोच रहे होंगे कि आखिर इसे किस समय लॉन्च किया जाएगा. तो आपको बता दें कि Mahindra Scorpio-N को शाम 5.30 बजे लॉन्च किया जाना है. कंपनी ने ऑल-न्यू 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को "बिग डैडी ऑफ एसयूवी" निक नेम दिया है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पहले ही आधिकारिक तौर पर नई एसयूवी के लुक्स के बारे में काफी जानकारी दे दी है. कंपनी इसके कई वीडियो जारी कर चुकी है.


इंजन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्कॉर्पियो एन में 2 टर्बोचार्ज्ड इंजन विकल्प मिलेंगे. यह पेट्रोल और डीजल इंजन होंगे. mStallion 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 200 PS पावर और 370/380 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हो सकता है. वहीं, 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन ट्रिम के आधार पर 2 पावर ऑप्शन के साथ आ सकता है. निचले स्तर वाला इंजन 132 पीएस पावर और 300 एनएम का टार्क उत्पन्न कर सकता है. इसमें 6-स्पीड एमटी और आरडब्ल्यूडी कॉन्फ़िगरेशन के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है. वहीं, हायर-स्पेक ट्रिम्स में यह इंजन 175 PS पावर और 370/400 Nm पीक टार्क जनरेट कर सकता है. इसमें 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी मिल का ऑप्शन मिल सकता है.


सीटिंग और कीमत


जहां तक ​​सीटिंग कॉन्फिगरेशन का सवाल है, महिंद्रा इसे 2 विकल्पों- 6-सीटर और 7-सीटर वेरिएंट में ला सकती है. 6-सीटर वेरिएंट में दूसरी पंक्ति में कप्तान सीटें होंगी और बीच वाली दोनों सीटों पर आर्म रेस्ट मिलेंगे. वहीं, 7-सीटर वेरिएंट में बेंच सेटअप होने की उम्मीद है. इसकी कीमत 12 लाख लाख रुपये से शुरू हो सकती है.


यह भी पढ़ें- अंदर से ऐसी होगी नई Mahindra Scorpio N, देखकर दिल कहेगा- 'आये हाये, इतनी सुंदर!'
यह भी पढ़ें- Toyota Fortuner और Tata Safari से भी बड़ी होगी Mahindra Scorpio N? जानें महिंद्रा ने इसे क्यों कहा- "Big Daddy of SUVs"
यह भी पढ़ें- Mahindra Scorpio N में नहीं मिलेंगे XUV700 वाले ये 7 फीचर्स, बुकिंग से पहले ही जान लें सभी


लाइव टीवी