2024 Hyundai Creta Details: आधिकारिक तौर पर देशभर में 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू हो गई है. इसका बुकिंग अमाउंट 25,000 रुपये है. बुकिंग ओपन करने के साथ ही हुंडई ने अपडेटेड क्रेटा के वेरिएंट, फीचर्स और पावरट्रेन ऑप्शन्स की जानकारी साझा कर दी है. नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 7 वेरिएंट्स- ई, ईएक्स, एस, एस (ओ), एसएक्स, एसएक्स टेक और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कलर ऑप्शन


इसमें 6 मोनोटोन कलर ऑप्शन- रोबस्ट एमराल्ड पर्ल (नया), फिएरी रेड, रेंजर, खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट और टाइटन ग्रे शामिल हैं. इसके अलावा एक डुअल-टोन वेरिएंट- ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट भी उपलब्ध होगा.


तीन पावरट्रेन ऑप्शन


नई क्रेटा फेसलिफ्ट में तीन पावरट्रेन ऑप्शन होंगे, जिनमें 1.5L टर्बो पेट्रोल (नया), 1.5L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, और 1.5L टर्बो डीजल इंजन शामिल हैं. वरना से लिया गया टर्बो पेट्रोल इंजन 160bhp जनरेट करता है. इसमें चार गियरबॉक्स ऑप्शन- 6-स्पीड मैनुअल, iVT (इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन), 7-स्पीड DCT (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) और 6-स्पीड ऑटोमैटिक हैं.


बोल्ड स्टांस


नई 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में पहले के मुकाबले प्रीमियम इंटीरियर मिलेगा. यह काफी बोल्ड स्टांस के साथ होगी. एसयूवी में नए क्वाड-बीम एलईडी हेडलैंप, होरिजन एलईडी पोजिशनिंग लैंप, डीआरएल और रिवाइज्ड नई ग्रिल मिलेगी.


फीचर्स


हुंडई ने नई क्रेटा की सेफ्टी पर भी जोर दिया है. इसमें 360-डिग्री सराउंड कैमरा सहित कई एडवांस्ड एक्टिव एंड पैसिव सेफ्टी टेक फीचर्स हैं. इसमें लेवल 2 ADAS के तौर पर बड़ा अपडेट मिला है. इसके ADAS में एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, इमरजेंसी ब्रेकिंग, कोलिजन अवॉइडेंस और हाई बीम असिस्ट जैसे कई फीचर्स हैं. एसयूवी में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है. यह ऐसा ही है, जैसा नई सेल्टोस में देखा गया है.