PM मोदी करेंगे 4 करोड़ की मर्सिडीज की सवारी, बुलेटप्रूफ गाड़ी के बारे में जान खुली रह जाएंगी आंखें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेड़े में एक शानदार और अब तक की सबसे सुरक्षित मर्सिडीज शामिल हुई है जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये से ज्यादा है. ये बुलेटप्रूफ और बॉम्बप्रूफ कार है.
नई दिल्लीः भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कॉन्वॉय में एक ऐसी कार शामिल हुई जो इनकी एंट्री को ब्लॉकबस्टर बनाने लगी है. रेन्ज रोवर वोग और टोयोटा लैंड क्रूजर के साथ प्रधानमंत्री को मर्सिडीज-मायबाक S650 लग्जरी कार मिली है जो बख्तरबंद यानी बुलेटप्रूफ है. पीएम मोदी हाल ही में अपनी नई मायबाक 650 आर्मर्ड के साथ तब दिखाई दिए, जब वो रशिया के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान उनसे हैदराबाद हाउस मिलने गए थे. ये नई कार अब प्रधान मंत्री के कॉन्वॉय में फिर से देखी गई है.
किसी भी कार को दी गई सबसे अच्छी सुरक्षा
मर्सिडीज-मायबाक S650 गार्ड लेटेस्ट फेसलिफ्टेड मॉडल है जो VR10 लेवल प्रोटेक्शन के साथ आया है और ये अब तक किसी भी कार को दी गई सबसे अच्छी सुरक्षा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मर्सिडीज-मायबाक ने पिछले साल 10.5 करोड़ रुपये कीमत पर S600 गार्ड भारत में लॉन्च की थी और S650 की कीमत 12 करोड़ रुपये से भी ज्यादा होती है.
झांसा देने के लिए भी इसका इस्तेमाल
स्पेशल प्रोटेक्शन गार्ड या कहें तो एसपीजी भारत के मुखिया की सुरक्षा का जिम्मेदार होता है और अमूमन यही नई कार के लिए रिक्वेस्ट भेजता है. एसपीजी सुरक्षा की जरूरत को समझता है और ये तय करता है कि जिस व्यक्ति की सुरक्षा की जा रही है उसे नई कार की जरूरत है या नहीं. यहां झांसा देने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है, ऐसे में एसपीजी ने इसी वाहन के हू-ब-हू मॉडल बुलाया है.
बेहद दमदार 6.0-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन
मर्सिडीज-मायबाक S650 गार्ड के साथ बेहद दमदार 6.0-लीटर ट्विन-टर्बो वी12 इंजन दिया गया है जो 516 बीएचपी ताकत और 900 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इसकी अधिकतम रफ्तार 160 किमी/घंटा है. इस कार के दरवाजों और खिड़कियों को किसी भी गन की कोई गोली भेद नहीं सकती, यहां तक कि 2010 एक्सप्लोजन प्रूफ वाहन रेटिंग भी इसे मिली है और सिर्फ 2 मीटर की दूरी पर 15 किग्रा टीएनटी ब्लास्ट होने पर भी कार में बैठे सभी लोग सुरक्षित होते हैं.
ये भी पढ़ें : अगले महीने लॉन्च होगी सबकी चहेती 2022 Mahindra Bolero! खड़ी कर देगी सबकी खटिया
खिड़की पर पॉलिकार्बोनेट की कोटिंग
इस कार के अंदर से खिड़की पर पॉलिकार्बोनेट की कोटिंग की गई है और वाहन का निचला हिस्सा भारी मात्रा में सुरक्षित बनाया गया है जिससे सीधे धमाके से संपर्क में आने पर भी कार में बैठे लोग सुरक्षित होते हैं. गैस अटैक हो जाने पर इस कार के केबिन में अलग से हवा की सप्लाई की व्यवस्था भी मौजूद होती है. मर्सिडीज-मायबाक S650 गार्ड का फ्यूल टैंक भी खास मटेरियल से बना है और टक्कर होते ही इसका ढक्कन अपने आप बंद हो जाता है. इसी मटेरियल का इस्तेमाल AH-64 अपाचे टैंक अटैक हेलिकॉप्टर में भी किया जाता है.
डैमेज हो जाने के बाद भी काम करते हैं खास टायर्स
इस कार के साथ खास टायर्स लगाए गए हैं जो डैमेज हो जाने के बाद भी काम करते रहते हैं और तेजी से किसी जगह से कार को बाहर निकालने के काबिल हैं. कार का इंटीरियर लग्जरी है जिसमें मसाज देने वाली सीट्स के अलावा पिछली सीट्स की जगह बदली गई है, इससे यात्रियों को ज्यादा लेग रूम मिलता है. प्रधानमंत्री जब गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे, तब वो बुलेटप्रूफ महिंद्रा स्कॉर्पियो का इस्तेमाल करते थे. 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने BMW7 सीरीज हाई-सिक्योरिटी एडिशन का इस्तेमाल शुरू किया.