Rolls Royce car buying rules: जब भी सबसे महंगी और लग्जरी कारों का नाम लिया जाता है तो इस लिस्ट में रोल्स रॉयस (Rolls Royce) नंबर वन पायदान पर आती है. कंपनी की गाड़ियों की कीमत करोड़ों रुपए में होती है और इसे खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं. रोल्स रॉयस को लेकर ऐसा भी कहा जाता है कि इस कार को खरीदने के लिए आपके पास सिर्फ पैसा होना काफी नहीं है बल्कि एक स्टेटस सिंबल भी होना चाहिए. इसके अलावा यह भी कहां जाता है कि आप कंपनी की कार को आफ्टरमार्केट रिपेयर नहीं करा सकते. तो आज हम आपको रोल्स रॉयस जुड़े इन्हीं दावों की सच्चाई के बारे में बताने वाले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. Rolls Royce कार बेचने से पहले देखती है आपका स्टेटस:
दावा किया जाता है कि रोल्स रॉयस अपने ग्राहक को कार बेचने से पहले उनका स्टेटस चेक करती है. ऐसा कहा जाता है कि कंपनी देखना चाहती है कि खरीदार गाड़ी को मेंटेन करने की हैसियत भी रखता है या नहीं. लेकिन यह दावा पूरी तरह से गलत है. रोल्स रॉयस की कारों को भी आप उसी तरह खरीद सकते हैं जैसे किसी बाकी कंपनी की कार को खरीदते हैं.


2. भेजनी होती है ड्राइवर की डिटेल
ऐसा भी कहा जाता है कि रोल्स रॉयस की कार ऐसे लोग खरीदते हैं जो खुद नहीं चलाते, बल्कि ड्राइवर से चलाते हैं. दावे के मुताबिक कंपनी अपनी कार बेचने से पहले ड्राइवर की डिटेल्स मंगवाती है और चेक करती है कि उनकी ड्राइविंग स्किल कैसी है, ताकि कंपनी की कोई बदनामी ना हो. लेकिन यह दावा भी पूरी तरह से गलत है. कंपनी ऐसी कोई डिटेल ग्राहक से नहीं मांगती.


3. लोकल मकैनिक से नहीं करा सकते रिपेयर
यह भी दावा किया जाता है कि रोल्स रॉयस कार में अगर कोई खराबी आ जाए तो आप आफ्टरमार्केट या लोकल मकैनिक से इसे ठीक नहीं करवा पाएंगे. यह दावा भी गलत साबित होता है. बल्कि कंपनी खुद ही आपकी लोकेशन पर एक मकैनिक भेज देती है. हालांकि आप चाहे तो किसी अन्य मकैनिक से भी इसमें आई खराबी को ठीक करा सकते हैं.


4. नहीं खरीद सकते सेकंड हैंड रोल्स रॉयस
एक प्रचलित दावा यह भी है कि आप सेकंड हैंड रोल्स रॉयस खरीद या बेच नहीं सकते बल्कि कंपनी खुद ही अपनी कार को वापस ले लेती है. दवा किया जाता है कि कंपनी ऐसा इसलिए करती है कि कोई भी ग्राहक सस्ते में rolls-royce ना खरीद सके और उन्हें सिर्फ नई गाड़ी की खरीदनी पड़े. लेकिन यह बात भी गलत साबित होती है और आप मार्केट से न जाने कितने रोल्स रॉयस मॉडल्स को खरीद सकते हैं.


Mileage की टेंशन भुला देगी ये बाइक, 1 लीटर में 75KM दौड़ती है, कीमत बस 62 हजार
कभी धड़ाधड़ बिकती थी Rajdoot, इस वजह से हुई मार्केट से गायब, सामने आया 33 साल पुराना वीडियो
Salman Khan की बुलेटप्रूफ कार, Sniper राइफल भी नहीं बिगाड़ पाएगी कुछ, ऐसे हैं फीचर्स
Car Bootspace: कार की डिक्की को लीटर में क्यों नापते हैं? बड़ी ही अजीब है वजह
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
Second Hand Car लेते वक्त इन फ्रॉड से बच जाना, नहीं तो सस्ती गाड़ी पड़ जाएगी महंगी
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Alloy Wheel या Steel Wheel में कौन है बेस्ट, सच जान लिया तो कभी नहीं करेंगे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|