15 लाख रुपये से भी कम में मिल रही हैं Audi, BMW और Mercedes की कारें, कम दाम में मिलेगा पूरा मजा!
Second Hand Cars: 2014 Audi A3 2.0 TDI PREMIUM कार की कीमत 11,90,999 रुपये मांगी गई है. यह कार कुल 52,439 किलोमीटर चली हुई है. कार फर्स्ट ओनर है. इसका नंबर दिल्ली का है जबकि बिक्री के लिए भी दिल्ली में उपलब्ध है.
Used Cars: ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज-बेंज जैसी लग्जरी कारों को खरीदना किसी मिडिल क्लास शख्स के लिए आसान नहीं होता है क्योंकि इन कंपनियों की कारों को खरीदने का मतलब होता कि कम से कम 45 से 50 लाख रुपये खर्च किए जाएं. इनके मॉडल इससे कम कीमत में नहीं आते हैं. लेकिन, अगर किसी व्यक्ति के पास इतने पैसे ना हों लेकिन उसका मन इनमें से किसी कंपनी की कार खरीदने का हो, तो क्या किया जाए? ऐसी स्थिति में इन कंपनियों की पुरानी कार खरीदी जा सकती है. इसीलिए, हम 15 लाख रुपये से कम की कुछ ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज की कारों की जानकारी लाए हैं, जिन्हें हमने कार्स24 की वेबसाइट पर 29 सितंबर 2022 को देखा है. यह सभी कारें पुरानी हैं.
2014 Audi Q3 2.0 TDI MT S EDITION कार की कीमत 10,37,699 रुपये मांगी गई है. यह कार कुल 93,844 किलोमीटर चली हुई है. इसमें डीजल इंजन है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है. कार फर्स्ट ओनर है. इसका नंबर उत्तर प्रदेश का है जबकि बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है.
2014 Audi A3 2.0 TDI PREMIUM कार की कीमत 11,90,999 रुपये मांगी गई है. यह कार कुल 52,439 किलोमीटर चली हुई है. इसमें डीजल इंजन है, जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है. कार फर्स्ट ओनर है. इसका नंबर दिल्ली का है जबकि बिक्री के लिए भी दिल्ली में उपलब्ध है.
2013 BMW 5 Series 520D LUXURY LINE कार की कीमत 13,25,599 रुपये मांगी गई है. यह कार कुल 83,330 किलोमीटर चली हुई है. इसमें भी डीजल इंजन है, जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है. हालांकि, यह सेकेंड ओनर कार है. इसका नंबर हरियाणा का है जबकि बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है.
2013 Mercedes Benz E Class E 220 CDI ELEGANCE कार की कीमत 11,75,899 रुपये मांगी गई है. यह कार कुल 53,524 किलोमीटर चली हुई है. इसमें भी डीजल इंजन है, जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है. यह फर्स्ट ओनर कार है. इसका नंबर हरियाणा का है. कार बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर