Skoda Octavia & Superb Discontinued: नए BS6 फेज-2 उत्सर्जन नियम लागू हो चुके हैं, यह 1 अप्रैल 2023 को प्रभावी हैं, जिस कारण कई कारें बंद हो चुकी हैं क्योंकि वह BS6 फेज-2 उत्सर्जन नियमों के अनुकूल नहीं थीं. मारुति ऑल्टो 800, हुंडई आई20 डीजल, महिंद्रा केयूवी100 NXT, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल, चौथी पीढ़ी की होंडा सिटी, होंडा जैज, होंडा डब्लूआर-वी और निसान किक्स जैसी कई गाड़ियां पहले ही बंद हो चुकी हैं, अब इस लिस्ट में दो नाम और जुड़ गए हैं. स्कोडा की ऑक्टेविया और सुपर्ब, दोनों को बंद कर दिया है. कंपनी ने दोनों मॉडलों को अपनी आधिकारिक वेबसाइट से हटा लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्कोडा ऑक्टेविया को इसके प्रदर्शन, हैंडलिंग और लुक्स के लिए हमेशा सराहा गया है। इसे सिंगल 2.0L, 4-सिलेंडर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जाता था, जो 190bhp पावर और 320Nm टार्क देता था. इंजन को शिफ्ट-बाय-वायर सेलेक्टर के साथ 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया था. सेडान का टॉप-एंड L&K ट्रिम 12-स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, मेमोरी फ़ंक्शंस के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर और पैसेंजर सीट, 8 एयरबैग, ESC, EBD के साथ ABS जैसे बहुत से फीचर्स से लैस था.


दूसरी ओर स्कोडा सुपर्ब थी, जिसने लक्ज़री सेडान सेगमेंट में कंफर्ट और परफॉर्मेंश को नए सिरे से परिभाषित किया था. यह भारत में ब्रांड की प्रमुख सेडान थी, जिसे पहली बार 2004 में पेश किया गया था. सुपर्ब को 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जाता था, जो 190बीएचपी जनरेट करता था. ट्रांसमिशन के लिए 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया था. इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच अमुंडसेन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और हैंड्स-फ्री पार्किंग फंक्शन जैसे बहुत से फीचर्स मिलते थे.


यह भी पढ़ें-
देश में इन 10 SUV की बहुत डिमांड, आसमान छू रहा वेटिंग पीरियड, ग्राहक डिलीवरी को तरसे!
Toyota की बिक्री में आया भयंकर उछाल, मई में बेच डालीं दोगुनी कारें