Solar Powered Electric Cars: इलेक्ट्रिक कारें भारत का भविष्य हैं और इनकी डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है, आपको बता दें कि भारत में इलेक्ट्रिक कारों को तेजी से प्रमोट किया जा रहा है. भारत में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की काफी कमी है, और यही वजह है कि अभी भी इलेक्ट्रिक कारें आम कारों की तुलना में कम हैं. विदेशी कंपनियों की बात करें तो ये चार्जिंग सिस्टम को खत्म करने का तरीका निकाल रही हैं जिससे इलेक्ट्रिक कार अपने आप ही चार्ज हो जाए. आज हम इसी तकनीक से लैस कुछ इलेक्ट्रिक कारों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. दरअसल ये सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कारें हैं. तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं ये कारें और क्या है इनकी खासियत. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


Aptera Paradigm


Aptera Motors Corp. ने Aptera Paradigm नाम की सोलर इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में उतार दिया है. Aptera Paradigm में 25.0 kWh से लेकर 100.0 kWh तक की बैटरी लगी है. यह इलेक्ट्रिक कार अलग-अलग मॉडल में 134 bhp से लेकर 201 bhp तक की पावर जेनरेट कर सकती है. ये महज 3.5 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है और इसकी अधिकतम स्पीड 177 किलोमीटर प्रति घंटे तक आसानी से पहुंच जाती है. ये एक थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक कार है. ये कार सनलाइट से चार्ज हो जाती है क्योंकि इसकी बॉडी पर सोलर पैनल लगाए गए हैं. एक बार चार्ज होने पर इस 1000 मील या तकरीबन 1,600 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. 


Humble One


ये एक दमदार सोलर पावर से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार है, इसे कैलीफोर्निया बेस्ड स्टार्ट-अप कंपनी हंबल मोटर्स ने तैयार किया है. Humble One में बैटरी चार्ज करने के लिए सोलर रूफ, इलेक्ट्रिसिटी जेनरेटिंग साइड लाइट्स, पियर टू पियर चार्जिंग, री-जेनरेटिव ब्रेकिंग और फोल्ड आउट सोलर ऐरे विंग्स दिए गए हैं। इन सब की मदद से एसयूवी की बैटरी आसानी से चार्ज होती रहती है. इसका डिजाइन बेहद ही यूनीक है और ये आम कारों से काफी अलग दिखती है. इसमें सूर्य की किरणों को सोखकर चलने की जबरदस्त पावर है.


ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.