Suzuki V Strom 800DE Launch: सुजुकी ने भारत में V-Strom 800DE को 10.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है. ये नई एडवेंचर मोटरसाइकल भारत में V-Strom 650 की जगह लेगी. इसे पहले से ही दुनियाभर के बाजारों में बेचा जा रहा है. भारत में नई सुजुकी V-Strom 800DE तीन कलर- चैंपियन यलो, ग्लास मैट मैकेनिकल ग्रे और ग्लास स्पार्कल ब्लैक में उपलब्ध होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Suzuki V-Strom 800DE, कंपनी की लेटेस्ट एडवेंचर मोटरसाइकल है, जो इसकी नई मिडिल-वेट मोटरसाइकल रेंज का हिस्सा है. इस रेंज में फुली-फेयर्ड सुजुकी GSX-8R और स्ट्रीट-फोकस्ड GSX-8S भी शामिल हैं. 800DE एडवेंचर मॉडल है. यानी, आप इससे आसान के साथ ऑफ-रोड जा सकते हैं. इसमें सुजुकी GSX-8R और स्ट्रीट-फोकस्ड GSX-8S वाला ही इंजन है. 


सुजुकी V-Strom 800DE दमदार एडवेंचर मोटरसाइकल है. इसके दोनों ओर (फ्रंट एंड रियर) Showa सस्पेंशन दिया गया है, जिसका ट्रैवल 220mm है और ग्राउंड क्लियरेंस भी 220mm है. सस्पेंशन को आप जरूरत के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जिनके साथ डुअल-चैनल एबीएस भी मिलता है. 


इसकी ऑफ-रोड कैपेबिलिटी को स्ट्रॉन्ग करने के लिए 21-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर स्पोक व्हील दिया गया है. फीचर्स की बात करें तो V-Strom 800DE में राइड मोड्स, ‘ग्रैवल’ मोड के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड-बाय-वायर, बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन और लो RPM असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. 


इसके अलावा, इसमें 5-इंच की TFT स्क्रीन दी गई है, जो जरूरी जानकारी दिखाती है. वी-स्ट्रॉम 800DE में 776cc पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 83bhp और 78Nm आउटपुट जनरेट करता है. इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला BMW F850 GS और ट्रायम्फ टाइगर 900 से है.