Tata Cars Engine Update: टाटा ने अपने पूरी लाइनअप को BS6 फेज 2 (RDE) अनुरूप इंजनों के साथ अपडेट कर दिया है. पावरट्रेन विकल्प पहले की तरह ही हैं लेकिन टाटा की छोटी कारें अब ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट हो गई हैं. टाटा की पेट्रोल कारों का माइलेज 1.13 किमी प्रति लीटर तक बढ़ गया है जबकि डीजल नेक्सन का माइलेज 2.4 किमी/लीटर तक बढ़ गया है. पहले पेट्रोल कारों की बात करें तो Tiago अब 20.01kmpl तक का माइलेज ऑफर करेगी, जो पहले 1kmpl ज्यादा है. वहीं, Tigor अब 19.60kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है, जो पहले 0.60kmpl ज्यादा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनके अलावा, Punch अब 20.10kmpl तक का माइलेज दे सकती है, जो पहले के मुकाबले 1.13kmpl ज्यादा माइलेज है. इंजन अपडेट के बाद अब Altroz (Petrol) 19.30kmpl तक का माइलेज दे सकती है, जो पहले की तुलना में 0.70kmpl ज्यादा है. Nexon (Petrol) का माइलेज पहले से 0.75kmpl बढ़ी है, इसके साथ ही यह अब 17.10kmpl तक का माइलेज दे सकती है. टाटा की पेट्रोल कारों में सबसे ज्यादा माइलेज (इंजन अपडेट के बाद) पंच का बढ़ा (1.13kmpl) है. वहीं, Tigor के माइलेज में सबसे कम (0.6kmpl) का इजाफा हुआ है. 


गौरतलब है कि Tiago, Tigor, Punch, और Altroz ​​में समान 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86PS) आता है, जिसमें स्टैंडर्ड तौर पर 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. अल्ट्रोज को छोड़कर बाकी तीनों कारों 5-स्पीड एएमटी भी मिलता है. वहीं, अल्ट्रोज में 7-स्पीड डीसीटी (डुअल क्लच ऑटोमैटिक) का ऑप्शन मिलता है. इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (110PS) और 1.5-लीटर डीजल (90PS) इंजन ऑप्शन भी मिलता है.


अल्ट्रोज के साथ-साथ नेक्सन में भी डीजल इंजन ऑफर किया जाता है. Altroz (Diesel) अब 23.60kmpl माइलेज देगी, जो पहले के मुकाबले 0.60kmpl ज्यादा है. वहीं, Nexon (Diesel, MT) अब 23.20kmpl माइलज देगी, जो पहले की तुलना में 2.10kmpl ज्यादा है जबकि Nexon (Diesel, AMT) अब 24.10kmpl माइलेज ऑफर करेगी, जो पहले से 2.40kmpl ज्यादा है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे