Tata Nexon Sales And Anniversary Offer: टाटा नेक्सन पहली बार 2017 में लॉन्च हुई थी. बीते 7 सालों में टाटा मोटर्स ने नेक्सन की 7 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेची हैं. अब कंपनी इसे सेलिब्रेट कर रही है.  यह 2021 से 2023 तक लगातार तीन सालों में भारत की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह 2018 में ग्लोबल एनसीएपी से 5-स्टार रेटिंग पाने वाली पहली भारतीय कार भी थी. फरवरी 2024 में नई जनरेशन नेक्सन ने भी अपडेटेड 2022 प्रोटोकॉल के तहत हुई टेस्टिंग में 5-स्टार रेटिंग हासिल की. हाल ही में नेक्सन.ईवी ने इसी महीने भारत-एनसीएपी से 5-स्टार रेटिंग हासिल की है.


पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक जैसे कई पावरट्रेन में उपलब्ध नेक्सन की बिक्री में पिछले कुछ सालों के दौरान तेजी से वृद्धि हुई है. पिछले दो सालों (2022 और 2023) में इसकी 3 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेची गई हैं.


7 सालों में नेक्सन की बिक्री


-- 1 लाख: अगस्त 2019 (25 महीने)
-- 2 लाख: मई 2021 (20 महीने)
-- 3 लाख: मार्च 2022 (10 महीने)
-- 4 लाख: अक्टूबर 2022 (7 महीने)
-- 5 लाख: अप्रैल 2023 (6 महीने)
-- 6 लाख: दिसंबर 2023 (8 महीने)
-- 7 लाख: जुलाई 2024 (7 महीने)


नेक्सन की 7 लाख यूनिट्स बिक्री और इसके 7वें साल का जश्न मनाने के लिए सभी टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल डीलरों और शोरूमों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसके अलावा, कंपनी नेक्सन पर मॉडल और वेरिएंट के आधार पर 1 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स भी दे रही है.


टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के चीफ कमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवास्तव ने कहा, “2017 में लॉन्च के बाद से नेक्सन ने डिजाइन, सेफ्टी, आराम और ड्राइविंग के नए स्टैंडर्ड सेट किए हैं. हमने सुनिश्चित किया है कि हमारे ग्राहकों की हर बदलती जरूरत और पसंद के लिए एक आदर्श नेक्सन हो."


उन्होंने कहा, "इन 7 सालों में 7 लाख बिक्री की उपलब्धि का जश्न मनाने और बढ़ते नेक्सन परिवार के प्रति अपना आभार व्यक्त करने के लिए, हम मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए प्राइस बेनिफिट ऑफर कर रहे हैं."