Tata Tigor CNG सिर्फ 86,000 रुपये में लाएं घर, माइलेज 26KM पार, सेफ्टी में 4 स्टार
Tata Sedan Car: इसके टॉप वेरिएंट में ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, कीलेस एंट्री, Android Auto और Apple CarPlay के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे इस सेडान का CNG वर्जन सिर्फ 86 हजार रुपए में घर ला सकते हैं.
Tata Tigor CNG EMI Calculator: टाटा मोटर्स इस समय देश की तीसरी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी बनी हुई है. कंपनी के पास हैचबैक से लेकर एसयूवी तक, कई मॉडल्स मौजूद है. टाटा मोटर्स Tata Tigor के रूप में सेडान कार भी बेचती है. खास बात है कि यह सेडान सीएनजी ऑप्शन में भी उपलब्ध है. इसमें 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (86PS/113Nm) मिलता है. यह सीएनजी किट के साथ 73PS और 95Nm का जेनरेट करता है. इसके टॉप वेरिएंट में ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, कीलेस एंट्री, Android Auto और Apple CarPlay के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे इस सेडान का CNG वर्जन सिर्फ 86 हजार रुपए में घर ला सकते हैं.
Tata Tigor CNG की कीमत
टाटा टिगोर सीएनजी को तीन वेरिएंट- XM, XZ, XZ+ में बेचा जाता है. इसकी कीमत 7.60 लाख रुपयेसे शुरू होती है, और 8.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. अगर आप लोन पर इस कार को खरीदना चाहते हैं तो 86 हजार रुपये देकर भी इसे अपना बना सकते हैं. यहां हम इसकी EMI का पूरा गणित लेकर आए हैं.
Tata Tigor CNG EMI Calculator
अगर आप कार का बेस वेरिएंट (XM CNG) लेने जाएंगे तो ऑन रोड यह आपको 8.56 लाख रुपये का मिलेगा. अब हम मान लेते हैं कि आप इस वेरिएंट को लोन पर खरीद रहे हैं. यहां ध्यान देने वाली बात है कि डाउन पेमेंट आप अपने मुताबिक ज्यादा भी दे सकते हैं, अलग-अलग बैंकों में ब्याज दर अलग होती है और लोन अवधि भी 1 से 7 साल तक चुनी जा सकती है.
उदाहरण के लिए हम 86 हजार रुपये (10%) का डाउन पेमेंट, 10 फीसदी ब्याज दर और 5 साल की लोन अवधि मान लेते हैं. ऐसी स्थिति में आपको हर महीने 16,363 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी. कुल लोन अमाउंट (7.70 लाख रुपये) के लिए आप 2.11 लाख रुपये अतिरिक्त चुकाएंगे.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे