Tesla के CEO इलोन मस्क छोड़ने वाले हैं जॉब? आगे क्या चाहते हैं दुनिया के सबसे अमीर आदमी
Tesla के CEO इलोन मस्क ने एक ट्वीट करके अपने सभी फॉलोअर्स और दुनिया भर में इन्हें जानने वालों को हैरान कर दिया है. मस्क ने ट्वीट में जॉब छोड़ने पर विचार की बात कही है.
नई दिल्लीः Tesla के CEO इलोन मस्क दुनिया भर में बहुत मशहूर हो चुके हैं और उन्हें करोड़ों लोग ना सिर्फ फॉलो करते हैं, बल्कि इनमें से कई सारे लोग इन्हें आपना आइडियल भी मानते हैं. आए दिन इलोन मस्क अपने ट्विटर हैंडल से जनता तक बहुत सी जानकारियां पहुंचाते रहते हैं और सफलता के नुस्खे भी देते हैं. लेकिन मस्क के हालिया ट्वीट ने बहुत सारे लोगों को चौंका दिया है. इनके ताजा ट्वीट में मस्क ने लिखा है, “मैं अपनी जॉब छोड़कर फुल टाइम इंफ्लुएंसर बनने के बारे में सोच रहा हूं.” इंफ्लुएंसर वो व्यक्ति होता है जो लागों को प्रभावित करता है और उन्हें बेहतरी के लिए प्रेरित करता है.
इलोन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी
इस ट्वीट को हजारों लोगों ने रीट्वीट किया है क्योंकि स्वाभाविक रूप से इतनी बड़े आदकी का ऐसा ट्वीट लोगों का ध्यान तो खींचेगा ही. बता दें कि इलोन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन चुके है और उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या 66 मिलियन है. क्रप्टो करंसी पर दिए उनके बयान के बाद इसके बाजार मूल्य पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है. अपनी कंपनी को लेकर उनके मैसेजेस ना सिर्फ कंपनी के लिए, बल्कि उन्हें खुद भी प्रभावित करते रहते हैं. तो क्या अब इलोन मस्क अपनी जॉब छोड़ने वाले हैं? क्या वो अपना पूरा ध्यान सोशल मीडिया पर लगाने वाले हैं? इलोन मस्क के ताजा ट्वीट से तो एसा ही कुछ प्रतीत हो रहा है.
ये भी पढ़ें : Tesla की भारत में एंट्री पर नीति आयोग के CEO का बड़ बयान, बताया सरकार का इरादा
टेस्ला दुनिया के EV निर्माताओं से मीलों आगे
कुछ समय पहले ही मस्क ने कहा था कि वो कई साल तक टेस्ला के सबसे बड़े स्थान पर बने रहना चाहते हैं. टेस्ला दुनिया भर के इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं से मीलों आगे बढ़ चुकी है जबकि कंपनी की कारें फिलहाल सीमित देशों में बिक रही हैं. इलेक्ट्रिक कारें ही नहीं टेस्ला के सीईओ और फाउंडर एक रॉकेट कंपनी के सीईओ भी हैं जिसका नाम स्पेसएक्स है. याद रहे कि इलोन मस्क एक बेहद काबिल व्यापारी हैं और बड़े फैसले लेने में सक्षम हैं. ऐसे में ये ट्वीट करने के पीछे बहुत बड़ी वजह छिपी हो सकती है. उनके बेबाक अंदाज से भले ही कुछ लोग उन्हें पसंद ना करते हों, लेकिन उनकी सफलता के आगे क्रिटिक्स कुछ भी नहीं है.