Upcoming SUV: अगले महीने लॉन्च हो रहीं ये बड़ी SUV, क्रेटा और थार को देंगी टक्कर
Upcoming SUV In June 2023: अगले महीने (जून) दो नई SUVs- 5-Door Maruti Suzuki Jimny और Honda Elevate भारतीय बाजार में दस्तक देंगी. Maruti Jimny 7 जून को लॉन्च होगी जबकि Honda Elevate 6 जून को अपना ग्लोबल डेब्यू करेगी.
Honda Elevate & Maruti Jimny: अगले महीने (जून) दो नई SUVs- 5-Door Maruti Suzuki Jimny और Honda Elevate भारतीय बाजार में दस्तक देंगी. Maruti Jimny 7 जून को लॉन्च होगी जबकि Honda Elevate 6 जून को अपना ग्लोबल डेब्यू करेगी. नई होंडा मिडसाइज का मार्केट लॉन्च अगस्त 2023 में होगा. बाजार में Jimny का मुकाबला Thar होगा जबकि Elevate का मुकाबला क्रेटा से रहेगा.
HONDA ELEVATE
होंडा की ऑल न्यू Elevate को Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara और अन्य कॉम्पैक्ट साइज SUVs से चुनौती मिलेगी. मॉडल अपने प्लेटफॉर्म और इंजन को सिटी सेडान के साथ साझा करेगा. यह 121bhp, 1.5L NA पेट्रोल इंजन के साथ पेश की जा सकती है, जिसे बाद में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन में भी उपलब्ध कराया जा सकता है.
एलिवेट में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे कई फीचर्स होंगे. इसमें होंडा सेंसिंग ADAS तकनीक भी दी जाएगी.
5-DOOR MARUTI JIMNY
5-डोर जिम्नी लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी सबसे पहले भारत में लॉन्च हो रही है. यहां मॉडल लाइनअप को 2 ट्रिम्स- जीटा और अल्फा में उपलब्ध कराया जाएगा. दोनों 1.5L NA K15B पेट्रोल इंजन के साथ होंगे, जो 105bhp और 134.2Nm जनरेट करता है. ट्रांसमिशन की बात करें तो 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलगा.
इसमें सुजुकी का ऑलग्रिप प्रो AWD सिस्टम है, जिसमें मैनुअल ट्रांसफर केस और रो रेंज गियरबॉक्स मिलेगा. कार निर्माता का कहना है कि जिम्नी मैनुअल 16.94kmpl का माइलेज देती है और इसका ऑटोमैटिक वर्जन 16.39kmpl का माइलेज देता है. नई मारुति सुजुकी एसयूवी 7 कलर स्कीम में उपलब्ध होगी.
यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स