नई दिल्ली: भारत के किसी भी घर में वाहन की खरीद कई बातों पर निर्भर करती है. ऑफर, कीमत, ब्रांड से लेकर वाहन खरीद का मुहूर्त भी देखा जाता है. इस बात को बहुत से लोग वाहन खरीदते समय मानते हैं और 'शुभ तिथि' का पालन करते हैं. हिंदू आस्था और मान्यताओं के अनुसार, कई लोग कुछ महंगी चीज खरीदने से पहले शुभ दिन पर सामान खरीदने का विचार बनाते हैं. ऐसे में अगर आप भी सितंबर महीने में कार या मोटर साइकिल खरीदना चाहते हैं तो आप इन शुभ दिनों, समय और मुहूर्त को देख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

द्रिकपंचांग के अनुसार, सितंबर के महीने में वाहन खरीद के लिए 3 शुभ दिन उपलब्ध हैं. इन दिनों में विशिष्ट समय या मुहूर्त का संयोग बन रहा है.


कब करें वाहन की खरीद?



शुभ मुहूर्त: दोपहर 02:57 से 03 सितंबर सुबह 06:00 बजे


नक्षत्र: पुनर्वसु


तिथि: एकादशी


  • 9 सितंबर, 2021 (गुरुवार)


शुभ मुहूर्त: सुबह 06:03 से मध्‍यरात्रि 12:18 तक (10 सितंबर)


नक्षत्र: हस्त, चित्र


तिथि: तृतीया


यह भी पढ़ें: ड्राइवर की अक्लमंदी से टला गंभीर हादसा, हाईवे पर हो जाता खून ही खून


  • 12 सितंबर, 2021 (रविवार)


शुभ मुहूर्त: सुबह 09:50 बजे से शाम 05:20 बजे तक


नक्षत्र: अनुराधा


तिथि: षष्ठी


{डिस्क्लेमर: इस लेख का उद्देश्य किसी भी तरह के अंधविश्वास को फैलाना नहीं है. यह केवल शुभ तिथियों और तिथियों को मानने वाले लोगों के लिए लोकप्रिय भावनाओं और प्रचलित प्रथाओं पर आधारित जानकारी प्रदान करना है.}


LIVE TV