Top-10 Best Mileage Bikes: फ्यूल की कीमतों को बढ़ना हमेशा मोटर चालकों के लिए चिंता का विषय रहता है. देश के ज्यादातर हिस्सों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के करीब है. दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमतें क्रमशः 96.70 रुपये तथा 106.31 रुपये प्रति लीटर हैं. अब क्योंकि भारत में अधिकांश आबादी दोपहिया वाहनों का उपयोग करती है इसलिए पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमत का असर भी बहुत लोगों पर पड़ता है. इससे बाइक चलाने वाले लोगों को परेशानी होती है क्योंकि बाइक चलाने का खर्च बढ़ जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में अगर ज्यादा माइलेज वाली बाइक खरीदी जाए तो बाइक चलाने का खर्च कम हो सकता है. तो चलिए, आपको देश की ऐसी 10 बाइ्क के बारे में बताते हैं, जो सबसे ज्यादा माइलेज ऑफर करती हैं और साथ ही जिनका डिजाइन काफी सिंपल है, जो लोगों को पसंद आता है. 


सबसे ज्यादा माइलेज वाली 10 बाइक्स
-- Bajaj Platina 100: माइलेज- 72 kmpl, कीमत- 63,130 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली)
-- TVS Sport: माइलेज- 70 kmpl, कीमत- 63,950 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली)
-- Bajaj Platina 110: माइलेज- 70 kmpl, कीमत- 69,216 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली)
-- Bajaj CT 110: माइलेज- 70 kmpl, कीमत- 66,298 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली)
-- TVS Star City Plus: माइलेज- 68 kmpl, कीमत- 72,305 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली)
-- Honda SP 125: माइलेज- 65 kmpl, कीमत- 82,486 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली)
-- Hero HF Deluxe: माइलेज- 65 kmpl, कीमत- 59,890 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली)
-- TVS Radeon: माइलेज- 65 kmpl, कीमत- 59,925 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली)
-- Honda CD 110 Dream: माइलेज- 65 kmpl, कीमत- 70,315 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली)
-- Hero Splendor Plus: माइलेज- 60 kmpl, कीमत- 72,728 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली)


यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स