Car Sales: मई में इन 10 कारों के लिए शोरूम पर लगी लाइन, देखें टॉप 10 गाड़ियों की लिस्ट
Top 10 Car Sales: टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में 7 अकेले मारुति सुजुकी की रही हैं. जबकि एक कार हुंडई और दो कारों टाटा मोटर्स की रहीं. लिस्ट में मारुति सुजुकी बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा.
Best Selling Car: मई महीने में हुई कार बिक्री के आंकड़े सामने आ चुके हैं. पैसेंजर व्हीकल (PV) सेगमेंट में पिछले महीने 334,800 यूनिट्स की घरेलू बिक्री दर्ज की है. यह मई महीने के लिए सबसे अधिक थी. मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने शानदार बिक्री जारी रखी है. टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में 7 अकेले मारुति सुजुकी की रही हैं. जबकि एक कार हुंडई और दो कारों टाटा मोटर्स की रहीं. लिस्ट में मारुति सुजुकी बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा. इसके अलावा कंपनी की स्विफ्ट, वैगनआर, ब्रेज़ा, ईको, डिजायर और एर्टिगा ने मई में टॉप 10 लिस्ट में अपनी जगह बनाई. इसके साथ हुंडई की क्रेटा, टाटा की नेक्सॉन और पंच भी लिस्ट में शामिल रही हैं.
Best Selling Car:
बीते महीने मारुति सुजुकी बलेनो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. इसकी मई में 18,700 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इससे एक महीना पहले मारुति वैगनआर नंबर वन थी जो इस बार तीसरे पायदान पर पहुंच गई. लिस्ट में दूसरे पायदान पर मारुति स्विफ्ट रही है, जिसकी 17,300 यूनिट बिकी हैं. वहीं तीसरे नंबर पर रही वैगनआर की 16,300 यूनिट बिकी हैं. .
Best Selling SUV
ब्रेजा और नेक्सॉन को पछाड़कर इस बार हुंडई क्रेटा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है. इसकी बीते महीने 14,449 यूनिट्स की बिक्री हुई है. टॉप 10 लिस्ट में यह चौथे नंबर पर रही है. इसके बाद नेक्सॉन (14,423 यूनिट्स) और फिर मारुति ब्रेजा (13,398 यूनिट्स) रही हैं.
Best 7 Seater Car
मारुति ईको सातवें पायदान पर 12,800 यूनिट्स के साथ रही. यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार रही है. इसके बाद आठवें पर डिजायर की 11,300 यूनिट्स बिकी हैं. नौवें पायदान पर टाटा पंच और दसवें पर मारुति अर्टिगा रही. इनकी क्रमश: 11,100 यूनिट्स और 10,500 यूनिट्स बिक पाईं.
मई 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारें
मारुति सुजुकी बलेनो - 18,700 यूनिट्स
मारुति सुजुकी स्विफ्ट - 17,300 यूनिट्स
मारुति सुजुकी वैगनआर - 16,300 यूनिट्स
हुंडई क्रेटा - 14,449 यूनिट्स
टाटा नेक्सन - 14,423 यूनिट्स
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा - 13,398 यूनिट्स
मारुति सुजुकी ईको - 12,800 यूनिट्स
मारुति सुजुकी डिजायर - 11,300 यूनिट्स
टाटा पंच - 11,100 यूनिट्स
मारुति सुजुकी एर्टिगा - 10,500 यूनिट्स