Cars Waiting Period: इन 10 कारों का वेटिंग पीरियड जानकर हो जाएंगे हैरान, फिर भी खरीदने को बेताब लोग!
Cars: Mahindra Scorpio N पर 21 महीनों तक का वेटिंग पीरियड है. इसकी कीमत 11,99,000 रुपये से 21,65,000 रुपये तक है.
Waiting Period On Cars: दिवाली आने वाली है और इस मौके अगर आप कोई नई कार खरीदना चाह रहे हैं तो यह काफी मुश्किल काम है क्योंकि ज्यादातर कारों पर लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है. इसी कारण अगर आप अभी कार बुक करते हैं, तो आपको दिवाली पर उसकी डिलीवरी नहीं मिलेगी. ऐसी तमाम कारें हैं, जिनपर महीनों की वेटिंग चल रही है. सिर्फ इतना ही नहीं, कुछ कारों पर तो लगभग एक साल से भी ज्यादा तक की वेटिंग है. चलिए, आपको ऐसी 10 कारों के बारे में बताते हैं, जिनपर लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है.
1- Mahindra Scorpio N पर 21 महीनों तक का वेटिंग पीरियड है. इसकी कीमत 11,99,000 रुपये से 21,65,000 रुपये तक है.
2- Kia Carens (किआ कैरेंस) का वेटिंग पीरियड 20 महीने तक का है.
3- Mahindra XUV700 (महिंद्रा एक्सयूवी700) का वेटिंग पीरियड 16 महीने तक का है. इसकी कीमत 13,44,900 रुपये से 24,94,900 रुपये तक है.
4- Hyundai Creta (हुंडई क्रेटा) पर 9 महीने तक का वेटिंग पीरियड है. इसकी कीमत 10,44,000 रुपये से 18,18,000 रुपये तक है.
5- Hyundai Venue (हुंडई वैन्यू) पर 7 महीने तक का वेटिंग पीरियड है. इसकी कीमत 7,53,100 रुपये से 12,47,000 रुपये तक है.
6- Maruti Suzuki Ertiga (मारुति सुजुकी अर्टिगा) पर 6 महीने तक का वेटिंग पीरियड है. इसकी कीमत 8.41 लाख रुपये से 11.60 लाख रुपये तक है.
7- Mahindra Thar (महिंद्रा थार) पर 6 महीने तक का वेटिंग पीरियड है. यह 13,59,101 रुपये से 14,28,100 रुपये की प्राइस रेंज में आती है.
8- Maruti Suzuki Grand Vitara (मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा) पर 5.5 महीने तक का वेटिंग पीरियड है. इसकी प्राइस रेंज 10.45 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये तक है.
9- Toyota Hyryder (टोयोटा हाइराइडर) पर भी 5.5 महीने तक का वेटिंग पीरियड है. यह और ग्रैंड विटारा कई समान फीचर्स के साथ आती हैं.
10- Maruti Suzuki Baleno (मारुति सुजुकी बलेनो) पर 5 महीने तक का वेटिंग पीरियड है. इसकी प्राइस रेंज 6.49 लाख रुपये से 9.71 लाख रुपये तक है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर