Budget SUVs In India: भारत में एसयूवी की बिक्री में तेज उछाल देखा जा रहा है और यह काफी पॉपुलर हो रही हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई एसयूवी खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट 10 लाख रुपये तक का ही है तो चलिए आपको 8 एसयूवी के बारे में बताते हैं, जो 10 लाख रुपये (एक्स शोरूम) कीमत से कम में आती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 लाख रुपये से कम की 8 एसयूवी


-- Tata Punch (कीमत- 6 लाख रुपये से 9.4 लाख रुपये तक)
-- Tata Nexon (कीमत- 7.80 लाख रुपये से 14.35 लाख रुपये तक)
-- Maruti Brezza (कीमत- 8.19 लाख रुपये से 13.88 लाख रुपये तक)
-- Hyundai Venue (कीमत- 7.68 लाख रुपये से 13.11 लाख रुपये तक) 
-- Kia Sonet (कीमत- 7.69 लाख रुपये से 14.39 लाख रुपये तक) 
-- Renault Kiger (कीमत- 6.50 लाख रुपये से 11.23 लाख रुपये तक) 
-- Nissan Magnite (कीमत- 5.97 लाख रुपये से 10.94 लाख रुपये तक) 
-- Mahindra XUV300 (कीमत- 8.41 लाख रुपये से 14.07 लाख रुपये तक)


यह कीमतें एक्स शोरूम हैं. यह सभी 5-सीटर एसयूवी हैं. टाटा पंच माइक्रो एसयूवी सेगमेंट से है जबकि बाकी सब 4-मीटर एसयूवी सेगमेंट से हैं. पंच के अलावा बाकी सभी एसयूवी के टॉप वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये से ऊपर है लेकिन शुरुआती कीमत सभी की 10 लाख रुपये से कम है. इन सभी के कम से कम बेस वेरिएंट की ऑन रोड कीमत भी 10 लाख रुपये से कम रहेगी. 


यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स