10 लाख से कम की इन 5 डीजल कारों में से कोई भी चुन लें! माइलेज अच्छा मिलेगा
Diesel Cars: भारत में डीजल कारें कई कारणों से लोकप्रिय हैं, जिनमें से एक कार माइलेज है. डीजल कारों का माइलेज प्योर पेट्रोल कारों से ज्यादा होता है.
Diesel Cars Under Rs. 10 Lakh: भारत में डीजल कारें कई कारणों से लोकप्रिय हैं, जिनमें से एक कार माइलेज है. डीजल कारों का माइलेज प्योर पेट्रोल कारों से ज्यादा होता है. अगर आप भी कोई डीजल कार खरीदने की सोच रहे हैं तो चलिए आपको देश में बिकने वाली 10 लाख रुपये से कम की 5 डीजल कारों के बारे में बताते हैं, जो शायद आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो पाएं.
10 लाख रुपये से कम की टॉप-5 डीजल कारें
-- टाटा अल्ट्रोज डीजल (8.15 लाख रुपये से शुरू): टाटा अल्ट्रोज पेट्रोल इंजन के साथ तो आती है, इसके अलावा इसमें डीजल का ऑप्शन भी आता है. यह एक प्रीमियम हैचबैक कार है और भारत की सबसे सस्ती डीजल कार भी है. इसमें 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन (88बीएचपी और 200एनएम) मिलता है. इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन आता है.
-- महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो (9.62 लाख रुपये से शुरू): महिंद्रा बोलेरो बहुत पॉपुलर एसयूवी है. यह महिंद्रा की टॉप सेलिंग एसयूवी है. बोलेरो नेमप्लेट से दो एसयूवी- बोलेरो और बोलेरो नियो बेची जाती हैं. दोनों 7-सीटर डीजल कारें हैं. दोनों में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है. लेकिन, दोनों का पावर आउटपुट अलग है. इनमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.
-- महिंद्रा एक्सयूवी300 डीजल (9.90 लाख रुपये से शुरू): यह सब-4 मीटर एसयूवी है. इसमें पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ ही 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है. यह इंजन 115बीएचपी और 300एनएम जनरेट करता है. कार के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड एएमटी का ऑप्शन मिलता है.
-- किआ सोनेट डीजल (9.95 लाख रुपये से शुरू): किआ सोनेट बहुत तेजी से पॉपुलर हुई है. इसमें कई पावरट्रेन ऑप्शन आते हैं, उन्हीं में से 1.5-लीटर डीजल इंजन (113बीएचपी और 250एनएम) भी है. इसके डीजल इंजन के साथ iMT और 6-स्पीड एटी का ऑप्शन दिया जाता है.
-- टाटा नेक्सन डीजल (9.99 लाख रुपये से शुरू): इसमें 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन (113bhp और 160Nm) आता है. इसमें 6-स्पीड एमटी और एएमटी का ऑप्शन मिलता है. इसमें भी पेट्रोल इंजन का ऑप्शन आत है.
यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स