Car Tips: पुरानी कार खरीदते समय इन बातों का जरूर रखें ख्याल, गलती पड़ सकती है भारी!
Used Cars Buying Tips: पुरानी कार खरीदना काफी हद तक आपके पैसे बचा सकता है क्योंकि नई कार खरीदने के मुकाबले पुरानी कार खरीदने में कम पैसे खर्च होते हैं. हालांकि, इसके अपने कुछ नुकसान भी हैं.
Second Hand Car Buying Tips: पुरानी कार खरीदना काफी हद तक आपके पैसे बचा सकता है क्योंकि नई कार खरीदने के मुकाबले पुरानी कार खरीदने में कम पैसे खर्च होते हैं. हालांकि, इसके अपने कुछ नुकसान भी हैं. लेकिन, इसके बावजूद पुरानी कारों का बाजार मौजूदा समय में काफी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में पुरानी कार खरीदते समय हर व्यक्ति को बहुत सी बातों का ध्यान रखना जरूरी है. चलिए, ऐसी 5 बातों के बारे में बताते हैं.
व्हीकल के बारे में रिसर्च
कोई भी पुरानी कार खरीदने से पहले उसके बारे में रिसर्च करना जरूरी है. जिस कार में आप रुचि रखते हैं उसका मेक और मॉडल जरूर जान लें. इसके साथ ही, रिसर्च से यह भी जान लें कि वह कार पुरानी होने के बाद कितनी विश्वसनीय है या उसपर कितना भरोसा किया जा सकता है. कार के जुड़ी सामान्य परेशानी और औसत कीमत के बार में भी जान लें.
व्हीकल हिस्ट्री रिपोर्ट
कार की हिस्ट्री रिपोर्ट चेक जरूर करें. इससे आपको व्हीकल के बारे में जानकारी मिलेगी कि उसमें कब-कब और क्या-क्या आई. अगर कार का एक्सीडेंट हुआ होगा तो उसके बारे में भी इससे पता चल जाएगा क्योंकि इसमें आपको कार का सेवा रिकॉर्ड मिलता है. इससे आपको कार की स्थिति और पूर्व में इसके रखरखाव का आकलन करने में मदद करता है.
प्रोफेशनल को दिखा लें
आप खुद तो कार को चेक करें ही, इसके अलावा उसे किसी प्रोफेशनल को भी दिखा लें, जैसे कि कोई मैकेनिक आदि. वह कार से जुड़ी किसी भी बारीकी को समझने में सक्षम होगा इसीलिए वह आपको कार के बारे में ज्यादा बेहतर सलाह दे पाएगा. कार की कंडीशन भी चेक कर लें.
टेस्ट ड्राइव
सौदा फाइनल करने से पहले कार की टेस्ट ड्राइव जरूर लें. उसे थोड़ी देर के चलाकर देखें. इससे आपको उस कार के बारे में थोड़ा अंदाजा हो जाएगा कि वह मौजूदा समय में कैसी चल रही है, जैसे कि ब्रेक सही हैं या नहीं, सस्पेंशन कैसी है या फिर इंजन की स्थिति कैसे है आदि.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
सौदे को अंतिम रूप देने से पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा लें या खुद कर लें. देखें कि आरसी पर जो वाहन पहचान संख्या (वीआईएन) लिखी है, वह कार के वीआईएन से मेल खाती है या नहीं. विक्रेता की भी पहचान कर लें. देखें कि आरसी पर उसी व्यक्ति का नाम है या नहीं, जो आपको कार बेच रहा है.
यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स