टोयोटा ने पेश की नई फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड, क्या ये भारत आएगी?
Toyota Fortuner: नई टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड (MHEV) SUV को दक्षिण अफ्रीकी मार्केट में पेश कर दिया गया है.
Toyota Fortuner Mild Hybrid: नई टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड (MHEV) SUV को दक्षिण अफ्रीकी मार्केट में पेश कर दिया गया है. इस मॉडल में 48V माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस 2.8 लीटर डीजल इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर जनरेटर लगा है. यही सेटअप ग्लोबल मार्केट में मिलने वाले हाइलक्स लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक में मिलता है. इस माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम की मदद से कुल पावर आउटपुट 201bhp और टॉर्क 500Nm हो जाता है. इसमें से 16bhp पावर और 42Nm टॉर्क सिर्फ इलेक्ट्रिक मोटर से मिलता है.
कंपनी का दावा है कि इस माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम का गाड़ी की ऑफ-रोडिंग और टोइंग कैपेबिलिटी पर कोई असर नहीं पड़ता है. इसमें टॉर्क असिस्ट, रिजनरेटिव ब्रेकिंग और स्मूथ स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन मिलेंगे. साथ ही, टोयोटा का कहना है कि ये नया सिस्टम फॉर्च्यूनर के फ्यूल एफिशिएंसी को उसके सिर्फ-डीजल वाले वर्जन से 5 परसेंट तक बढ़ा देता है. इस गाड़ी में 2WD और 4WD, दोनों ही तरह के ड्राइवट्रेन मिलते हैं. टोयोटा फॉर्च्यूनर MHEV में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है.
दक्षिण अफ्रीका-स्पेक टोयोटा फॉर्च्यूनर MHEV में 360 डिग्री कैमरा और टोयोटा सेफ्टी सूट (ADAS) भी है. ये ADAS सिस्टम कई फीचर्स से लैस है, जैसे कि लेन डेपार्चर अलर्ट, प्री-कोलिजन सिस्टम, लेन ट्रसिंग असिस्ट, डायनेमिक रडार क्रूज कंट्रोल, रोड साइन असिस्ट, ऑटोमैटिक हाई बीम और प्रोएक्टिव ड्राइविंग असिस्ट आदि.
भारत आएगी नई टोयोटा फॉर्च्यूनर MHEV?
पुरानी फॉर्च्यूनर को इस साल के अंत तक आने वाले नए मॉडल के साथ रिप्लेस किया जा सकता है. ये नई फॉर्च्यूनर 2025 की शुरुआत में भारतीय सड़कों पर नजर आ सकती है. टोयोटा की TNGA-F प्लेटफॉर्म पर बेस्ड इस SUV में नई डिज़ाइन वाली ग्रिल होगी, जिसमें वर्टिकल एयर इनटेक, रिवाइज्ड हेडलैंप्स और बंपर हो सकते हैं. इसके बंपर पर चौकोर आकार के फॉग लैंप भी हो सकते हैं.
नई फॉर्च्यूनर में नए अलॉय व्हील्स, अपडेटेड टेललैंप्स और रियर बंपर मिलने की संभावना है. भारत में आने वाली फॉर्च्यूनर मौजूदा 2.8 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ आ सकती है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक भी दी जा सकती है.