TVS sport price: भारत के टू-व्हीलर सेगमेंट में, ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स की मांग अधिक है. इस रिपोर्ट में हम आपको एक बाइक के बारे में बताएंगे जो ज्यादा माइलेज के साथ-साथ आकर्षक स्पोर्टी लुक भी प्रदान करती है. यह बाइक टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) है, जो सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है. इसमें शक्तिशाली इंजन के साथ-साथ कई आधुनिक फीचर्स भी मौजूद हैं. यह बाइक न केवल बेहतर माइलेज प्रदान करती है, बल्कि उसका डिज़ाइन भी खास रूप से स्पोर्टी और आकर्षक है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

TVS Sport बाइक की भारत में कीमत 63,950 रुपये से शुरू होकर, टॉप वेरिएंट के लिए 67,443 रुपये तक जाती है. हालांकि, इसके पुराने मॉडल की कीमत कई ऑनलाइन वेबसाइटों पर काफी कम है. TVS Sport बाइक के पुराने मॉडल को बेचने और खरीदने वाली कई वेबसाइटें उपलब्ध हैं. इस रिपोर्ट में आप इन डील्स के बारे में जान सकते हैं, जहां आपको इस बाइक को 25 हजार में खरीदने का मौका मिलेगा. इन बाइक्स को हमने ऑनलाइन वेबसाइट Droom पर देखा है. 


TVS Sport 100cc 2013
इस बाइक के लिए 27,500 रुपये मांगे गए हैं. 2013 मॉडल वाली यह टीवीएस स्पोर्ट 28503 किमी. चल चुकी है. इस ब्लैक रंग की बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर DL 4S है. 


TVS Sport 100cc 2018
इस बाइक के लिए 35,500 रुपये मांगे गए हैं. 2018 मॉडल वाली यह टीवीएस स्पोर्ट 17000 किमी. चल चुकी है. इस लाल रंग की बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर DL 8S है. 


TVS Sport 100cc 2013 
यह टीवीएस स्पोर्ट 2013 की है और अब तक 25000 Km चल चुकी है. इस बाइक के लिए 25,500 रुपये की डिमांड की गई है. बाइक का कलर ब्लैक है और इसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL 7S है. 


TVS Sport 100cc 2011
यह टीवीएस स्पोर्ट 2011 की है और अब तक 42879 Km चल चुकी है. इस बाइक के लिए 29,000 रुपये की डिमांड की गई है. बाइक का कलर ब्लैक है और इसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL 4S है. 


Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च