Upcoming Cars In India: सितंबर का महीना भारतीय मोटर वाहन उद्योग के लिए दिलचस्प रहने वाला है क्योंकि दीवाली से पहले इस महीने में कई बड़ी कारों को लॉन्च होने वाली हैं. SUVs से लेकर फ्लैगशिप लक्ज़री EVs तक, कई नई कारें लॉन्च होने वाली हैं. इनमें मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, हुंडई वेन्यू एन लाइन, मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस 580 जैसी कई कारें शामिल हैं. चलिए, आपको इनके बारे में बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Hyundai Venue N Line – September 6


नई 2022 Hyundai Venue N लाइन भारत में 6 सितंबर को लॉन्च की जाएगी. इसके लिए प्री-बुकिंग शुरू है. इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 118 बीएचपी और 172 एनएम पीक टॉर् जनरेट करेगा. इसमें 7-स्पीड डीसीटी मिलेगा. वेन्यू एन लाइन में कई कॉस्मेटिक अपडेट मिलेंगे, जो इसे ज्यादा स्पोर्टी बनाएंगे. 


Mahindra XUV400 EV


ऑल न्यू Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक SUV को 8 सितंबर, 2022 को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, इस आगामी ई-एसयूवी के सटीक स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अभी तक पता नहीं है. लेकिन, रिपोर्ट्स के अनुसार यह 4.2 मीटर लंबाई हो सकती है. यह सिंगल चार्ज पर 350-400 किमी की रेंज पेश कर सकती है. इसका सीधा मुकाबला Tata Nexon EV Prime से होगा.


Mercedes-Benz EQS 580


ऑल न्यू Mercedes-Benz EQS 580 भारत में 21 सितंबर, 2022 को लॉन्च की जाएगी. यह भारत में इस जर्मन कार निर्माता की पहली स्थानीय रूप से असेंबल की गई इलेक्ट्रिक कार होगी. EQS 580 को डुअल-मोटर सेट-अप के साथ पेश किया जाएगा और यह 516 bhp और 856 Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम होगी. इसमें 107.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिल सकता है और प्रति चार्ज 770 किमी तक की रेंज दे सकती है.


Maruti Suzuki Grand Vitara


मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की लॉन्च डेट अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन यह भी इसे महीने लॉन्च हो सकती है. मारुति की इस फ्लैगशिप एसयूवी को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा. इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक वाली 1.5-लीटर पेट्रोल यूनिट और 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल यूनिट मिलेगाी.


Toyota Urban Cruiser Hyryder


नई टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर भी सितंबर में ही लॉन्च होगी. इसके लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. इसमें भी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक वाली 1.5-लीटर पेट्रोल यूनिट और 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल यूनिट का ऑप्शन मिलेगा.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर