418KM चलने वाली इलेक्ट्रिक SUV, ₹50,000 में हो जाएगी बुक, 4.9 सेकेंड्स में पकड़ती है 100KM की रफ्तार
Electric SUV with 418KM Range: यह एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसकी खासियत है कि यह फुल चार्ज में 418 किमी. तक चल सकती है। आइए जानते हैं इस कार की कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल्स
Volvo XC40 Recharge: वोल्वो ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार - XC40 रिचार्ज को लॉन्च किया है। इसकी बुकिंग 27 जुलाई से शुरू हुई है। ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट के जरिए मात्र 50 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं। यह एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसकी खासियत है कि यह फुल चार्ज में 418 किमी. तक चल सकती है। आइए जानते हैं इस कार की कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल्स
Volvo XC40 Recharge की कीमत ₹55.90 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) है। यह कार पेट्रोल इंजन के साथ पहले से भारत में उपलब्ध है। इलेक्ट्रिक वर्जन पेट्रोल के मुकाबले 11.40 लाख रुपये महंगा है। यह स्थानीय रूप से असेंबल होने वाली भारत की पहली लग्जरी ईवी है। XC40 रिचार्ज बुकिंग के लिए वोल्वो की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसकी बैटरी पर कंपनी आठ साल की वारंटी दे रही है।
दमदार है बैटरी
एसयूवी में 78kWh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 150kW DC फास्ट चार्जिंग के जरिए सिर्फ 33 मिनट 10 से 80% तक चार्ज हो जाती है। वहीं कंपनी का दावा है कि 50kW फास्ट चार्जर XC40 रिचार्ज को लगभग 2.5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज कर देता है। फुल चार्ज में यह ईवी 418km तक चल सकती है। इसमें दी गई ट्विन मोटर 408hp और 660Nm तक का आउटपुट जेनरेट करने में सक्षम है। इतना ही नहीं, एसयूवी इतनी दमदार है कि सिर्फ 4.9 सेकंड में 0-100 Kmph तक की रफ्तार हासिल कर सकती है.
देखते ही पसंद आ सकता है लुक
इसमें 'थोर के हैमर' नुमा DRL के साथ LED हेडलैंप्स और काफी सिंपल व क्लीन फ्रंट डिजाइन दिया गया है। यह पेट्रोल वर्जन के मुकाबले 15 मिमी लंबी है। इसमें एक ब्लैंक्ड-आउट ग्रिल, ड्यूल-टोन 19-इंच अलॉय व्हील और 452-लीटर बूट मिलता है।
इंटीरियर में एंड्रॉइड-बेस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, लेवल 2 ऑटोनॉमस ड्राइविंग के साथ सेंसर-आधारित ADAS टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें ऑनबोर्ड ई-सिम की मदद से ड्राइवर को गूगल मैप्स और असिस्टेंट और प्लेस्टोर से कई ऐप्स तक सीधा एक्सेस मिलता है।