Speed 400 खरीदें या Classic 350? जानें कीमत, फीचर और स्पेसिफिकेशन
Speed 400 Vs Classic 350: ट्रायम्फ स्पीड 400 एक नियो-रेट्रो रोडस्टर है. इसकी कीमत 2.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. वहीं, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत 1.93 लाख रुपये से 2.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Triumph Speed 400 vs Royal Enfield Classic 350: ट्रायम्फ ने हाल ही में ऑल न्यू स्पीड 400 नियो-रेट्रो रोडस्टर लॉन्च की है. इसकी कीमत 2.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसकी कीमत और इसके साथ मिलने वाले फीचर्स को देखते हुए ग्राहकों से इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली. लेकिन, कुछ ऐसे भी लोग हो सकते हैं जो यह सोचकर कंफ्यूज हो सकते हैं कि ट्रायम्फ स्पीड 400 खरीदें या रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 खरीदें. चलिए, दोनों की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं.
इंजन स्पेसिफिकेशन्स
ट्रायम्फ स्पीड 400 में 39.5bhp और 37.5Nm जनरेट करने वाला 398.15cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. वहीं, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 19.9bhp और 27Nm जनरेट करने वाला 349.34cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन आता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स है.
डाइमेंशन्स
Speed 400 की लंबाई- 2091mm, चौड़ाई- 814mm, ऊंचाई- 1084mm, व्हीलबेस- 1377mm, सीट हाईट- 790mm, वजन- 176kg और फ्यूल टैंक कैपेसिटी- 13 लीटर है. वहीं, क्लासिक 350 की लंबाई- 2145mm, चौड़ाई- 785mm, ऊंचाई- 1090mm, व्हीलबेस- 1390mm, सीट हाईट- 805mm, वजन- 195kg और फ्यूल टैंक कैपेसिटी- 13 लीटर है.
फीचर्स
स्पीड 400 में 43mm यूएसडी फ्रंट फोर्क्स जबकि रियर में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर है. वहीं, आरई क्लासिक 350 में टेलीस्कोपिक फोर्क फ्रंट और डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉकर रियर में मिलते हैं. दोनों बाइक्स में डुअल चैनल एबीएस के साथ दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं. स्पीड 400 में स्लिप एंड असिस्ट क्लच, ट्रैक्शन कंट्रोल और एलईडी लाइटिंग जैसे कई अन्य फीचर्स भी हैं, जो इसे क्लासिक 350 से एडवांस बनाते हैं.
कीमत
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत 1.93 लाख रुपये से 2.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है जबकि नई ट्रायम्फ स्पीड 400 की कीमत 2.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. हालांकि, यह कीमत पहले 10,000 खरीदारों के लिए है.