Best mileage car in petrol: भारत में कार और बाइक को खरीदने में सबसे बड़ा फैक्ट उसका माइलेज होता है. ग्राहक भले ही कितनी महंगी कार खरीद ले, लेकिन माइलेज की उन्हें बहुत फिक्र होती है. देश में बेहतरीन माइलेज देने वाली ढेर सारी कारें मौजूद हैं. लेकिन सबसे ज्यादा माइलेज भला कौन सी कार देती है, इसका जवाब देना थोड़ा सा कठिन है. अगर आपको भी ऑटोमोबाइल की दुनिया की जानकारी हैं तो हम आपके लिए इससे जुड़ा एक क्विज लेकर आए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली Petrol कार कौन-सी है?
देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार कोई और नहीं, मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) है. 


2. मारुति ग्रैंड विटारा कितना माइलेज देती है. 
ऐसा दावा किया जाता है कि इसका माइलेज करीब 28kmpl का है. 


3. मारुति सिलेरियो कितना माइलेज देती है. 
मारुति ग्रैंड विटारा से पहले मारुति सिलेरियो सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार थी. उसका माइलेज करीब 26kmpl का है.


4. ग्रैंड विटारा के बाद सबसे ज्यादा किस पेट्रोल कार में माइलेज मिलता है?
ग्रैंड विटारा के बाद दूसरी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार Honda City है. यह 27.13kmpl तक का माइलेज ऑफर करती है. 


5. Grand Vitara इतना माइलेज देने के लिए किस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है?
मारुति ग्रैंड विटारा में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इस टेक्नोलॉजी के तहत कार में एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो इंजन को पावर देने में मदद करती है. 


6. Grand Vitara के जितना माइलेज कौन-सी दूसरी कार देती है?
टोयोटा की अर्बन क्रूजर हायरायडर और मारुति ग्रैंड विटारा एक जैसे इंजन और फीचर्स के साथ आती हैं. इसलिए टोयोटा की एसयूवी भी इतना ही माइलेज ऑफर करती है.