Auto Quiz: दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी कौन सी है? जानकार भारतीय होने पर होगा गर्व
Automobile Quiz: क्या आपकी ऑटोमोबाइल में दिलचस्पी है? अगर हां तो आपको ऑटोमोबाइल से जुड़ी काफी जानकारी भी होगी. चलिए, आपकी जानकारी को टेस्ट करते हैं.
Question/Answer Related To Auto Quiz: क्या आपकी ऑटोमोबाइल में दिलचस्पी है? अगर हां तो आपको ऑटोमोबाइल से जुड़ी काफी जानकारी भी होगी. चलिए, आपकी जानकारी को टेस्ट करते हैं. नीचे कुछ सवाल और जवाब लिखे हैं, सवाल पढ़कर देखिएगा कि आपको उनमें से किस-किस के जवाब पहले से पता थे और जिनके जवाब आप नहीं जानते थे, उनके जवाब नीचे पढ़कर जान लीजिए ताकि आपकी जानकारी बढ़े.
सवाल 1- विश्व की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी (बिक्री के मामले में) कौन सी है?
जवाब- हीरो मोटोकॉर्प (ये भारतीय कंपनी है)
सवाल 2- पहली बार थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट किस कार निर्माता ने विकसित की थी?
जवाब- वोल्वो (इसकी कारें काफी सेफ होती हैं)
सवाल 3- आपने टायर कंपनी एमआरएफ का नाम सुना होगा लेकिन इसकी फुल फॉर्म क्या है?
जवाब- मद्रास रबर फैक्ट्री
सवाल 4- ICE इंजन में कई स्ट्रोक होते हैं. तो पेट्रोल इंजन में दूसरे स्ट्रोक को क्या कहते हैं?
जवाब- कम्प्रेशन स्ट्रोक
सवाल 5- बेंटले, बुगाटी, लेम्बोर्गिनी और ऑडी ब्रांड्स की मालिक कंपनी कौन सी है?
जवाब- फॉक्सवैगन
सवाल 6- इंजन से जुड़ी टर्म सीआरडीआई की फुल फॉर्म क्या है?
जवाब- कॉमन रेल डायरेक्ट फ्यूल इंजेक्शन
सवाल 7- कारों और बाइक्स में इस्तेमाल होने वाले ABS की फुल फॉर्म क्या है?
जवाब- एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
सवाल 8- ESP कारों को ट्रैक पर सेफ रखता है. इसकी फुल फॉर्म क्या है?
जवाब- इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम
सवाल 9- कौन सी डिवाइस इंजन को एयर-फ्यूल मिक्चर की सप्लाई करने में मदद करती है?
जवाब- कार्बोरेटर
सवाल 10- कार में किस चीज को बनाने के लिए क्लच, गियर, व्हील, एक्सल और शाफ्ट को साथ जोड़ा जाता है?
जवाब- ट्रांसमिशन सिस्टम
यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स