Car Bootspace: कार की डिक्की को लीटर में क्यों नापते हैं? बड़ी ही अजीब है वजह, आप भी जानें
Car boot space calculator: आपने अक्सर सुना होगा कि इस कार में इतने लीटर का बूट स्पेस है. ऐसा क्यों होता है? कार के बूट स्पेस को लीटर में क्यों, किग्रा या किसी मीटर में क्यों नहीं बताया जाता? आइए इसके पीछे के गणित को समझते हैं.
How is car boot space measured: आपकी कार में बूट स्पेस (Boot space) की जगह अधिक होना बेहद जरूरी होता है. इससे आपको अपनी सामान को सुरक्षित रखने के साथ-साथ अधिक सामान भी लेकर जाने में आसानी होती है. बूट स्पेस को आम भाषा में डिक्की भी कहा जाता है. आपने अक्सर सुना होगा कि इस कार में इतने लीटर का बूट स्पेस है. ऐसा क्यों होता है? कार के बूट स्पेस को लीटर में क्यों, किग्रा या किसी मीटर में क्यों नहीं बताया जाता? आइए इसके पीछे के गणित को समझते हैं.
बूट स्पेस एक अनियमित आकार का हिस्सा होता है, जिसे सीधे-सीधे इंची टेप या किसी अन्य तरीके से मापना मुश्किल होता है. इसलिए, बूट स्पेस का आकार लिक्विड या तरल पदार्थ के फॉर्म में मापा जाता है. बूट स्पेस का आकार अलग-अलग कार मॉडल में भिन्न होता है. ज्यादातर कारों में बूट स्पेस का आकार लीटर में मापा जाता है. यह लीटर किसी भी द्रव्य की इकाई होती है. इससे पता चलता है कि आपकी कार में कितना सामान या वस्तुएं रखी जा सकती हैं. आइए अब कुछ पॉपुलर कारों और उनके बूट स्पेस के बारे में जानते हैं.
मारुति सुजुकी डिजायर - 378 लीटर
Dzire एक पॉपुलर सेडान है जिसमें 378 लीटर का बूट स्पेस है. यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान है और एकमात्र ऐसी सेडान है जो लगातार हर महीने टॉप 10 लिस्ट में रहती है. कीमत की बात करें तो इसके 3 पेट्रोल-मैनुअल वैरिएंट और 1 पेट्रोल-ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत 8 लाख रुपये से कम है.
टाटा पंच - 366 लीटर
पंच एक माइक्रो एसयूवी है, जो साइज के मामले में बहुत बड़ी नहीं है, फिर भी इसमें 366 लीटर का बूट स्पेस है. यह बी1-सेगमेंट कार के लिए काफी बड़ा है. यह पेट्रोल इंजन के साथ आती है. कार की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|