CNG Filling Tips: पेट्रोल और डीजल कारों के मुकाबले CNG गाड़ी का खर्च काफी कम होता है. यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में CNG कारों की डिमांड काफी बढ़ गई है. सीएनजी कार जहां आपकी जेब पर बोझ कम करती है, वहीं इसे इस्तेमाल करते वक्त आपको कई सावधानियां भी बरतनी पड़ती हैं. आपने अक्सर देखा होगा कि फ्यूल पंप पर कार में CNG भरवाते हुए सभी लोगों को गाड़ी से बाहर निकलना पड़ता है. कई लोगों के मन में सवाल आता है कि ऐसा क्यों? इस नियम के पीछे सिर्फ एक नहीं, 4 वजह हैं. आइए जानते हैं:


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. हादसे का डर
इसकी सबसे बड़ी और पहली वजह हादसा होने का डर है. सीएनजी कार में बाकियों के मुकाबले हादसे का डर ज्यादा रहता है. अगर गैस सिलेंडर में किसी प्रकार की लीकेज हुई तो कार में ब्लास्ट हो सकता है. ऐसे में आपकी जान को भी खतरा रहता है. 


2. बोनट के अंदर नॉजल
जहां अब अधिकतर गाड़ियां फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी विकल्प के साथ आती हैं, वहीं कुछ लोग मार्केट से सीएनजी किट लगवाते हैं. ऐसी कारों में सीएनजी फिलर नॉजल बोनट के अंदर होता है. 


3. मीटर की मॉनिटरिंग
CNG पंप का मीटर पेट्रोल और डीजल के मुकाबले थोड़ा अलग होता है. किसी भी तरह की धांधली से बचने के लिए मीटर देखने भी जरूरी है. इसलिए भी गाड़ी से बाहर निकलना सही रहता है. 


4. महक से न हो दिक्कत
CNG की महक से भी आपको दिक्कत हो सकती है. यह जहरीली नहीं होती लेकिन इसके संपर्क में आने से आपका सर चकरा सकता है. इसलिए भी सीएनजी फिलिंग करवाते समय गाड़ी से बाहर निकलना सही रहता है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं