Wooden Made Bullet Bike: भारत में जुगाड़ करने वालों की कमी नहीं है. कुछ दिन पहले ही हमने एक ऐसी बाइक दिखाई थी, जिसमें एक शख्स ने हीरो स्प्लेंडर को 6 सीटर बना डाला था. इसमें तीन पहिए लगाए गए थे. अब इससे भी एक कदम आगे का जुगाड़ आज हम आपको दिखाने वाले हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक लकड़ी की बनी बुलेट बाइक को दिखा गया है. बाइक को देखने वाले दंग रह गए हैं. इस बाइक में हर एक पार्ट लकड़ी का बना है. यहां तक कि इसमें एक लकड़ी का फ्यूल टैंक और साइलेंसर है. खास बात है कि बाइक को चलाने के लिए पेट्रोल भी खर्च नहीं होता. इस वीडियो को 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वीडियो को hunter_bebak_kalam नाम के इंस्टाग्राम पेज ने पोस्ट किया है. वीडियो में एक शख्स काले रंग की बुलेट बाइक पर बैठा दिख रहा है. इस बाइक को देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा पाएगा कि यह लकड़ी से बनी है. यह दिखने में तो बुलेट जैसी है ही, साथ ही आवाज भी वैसी ही निकालती है. इतना ही नहीं, इसे चलाने में आपका कोई खर्चा भी नहीं आएगा. दरअसल, यह बाइक एक चार्जेबल बैटरी पर चलती है. इसके फ्यूल टैंक में म्यूजिक सिस्टम भी लगाया गया है. वीडियो को 1 मार्च को शेयर किया गया था और बंदे के जुगाड़ को देकर हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है. 



लोगों ने की जमकर तारीफ
लोगों का कहना है कि भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. वहीं कुछ ने चिंता भी व्यक्त की है कि यह तकनीक देश के भीतर ही रहनी चाहिए. कई लोगों ने बुलेट चलाने के शौकीन लोगों के लिए किफायती ऑप्शन के रूप में इस बाइक की प्रशंसा की है. कुल मिलाकर, लोगों ने जुगाड़ बुलेट बाइक के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की है.


कार जैसी दिखने वाली 3 पहियों की सुपर बाइक, Password से होती अनलॉक
10 लाख से सस्ती 10 धांसू SUV, कोई भी खरीद लो
महंगे पेट्रोल की झंझट खत्म! सबसे सस्ती CNG कारों की लिस्ट 
Challan से बचने की सबसे आसान Trick, बस फोन में डाउनलोड करना होगा छोटा-सा ऐप
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
फुल चार्ज में 315KM चलेगी सबसे सस्ती Electric Car, 5 साल में होगी 10 लाख की बचत
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Car AC से जुड़ी ये सच्चाई 99% लोगों को नहीं पता! पैसे बचाने के चक्कर में कर रहे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे