Yamaha FZ-S FI V4 Price & Features: त्योहारी सीजन को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां नए प्रोडक्ट्स बाजार में ला रही हैं. इतना ही नहीं, पहले से मौजूद प्रोडक्ट्स को भी अपडेट कर रही हैं. त्योहारी सीज़न से पहले यामाहा ने एफजेड-एस एफआई वी4 (Yamaha FZ-S FI V4) नेकेड रोडस्टर को दो नए कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया है. नई Yamaha FZ-S FI V4 को अब डार्क मैट ब्लू और मैट ब्लैक पेंट स्कीम के साथ पेश किया गया है. इन दो नए कलर्स वाली नई FZ-S FI V4 की कीमत 1,28,900 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यामाहा का बयान


यामाहा का मानना ​​है कि नई कलर स्कीम्स की शुरूआत से त्योहारी सीजन के दौरान FZ-S FI V4 की बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी. यामाहा ने कहा, "FZ-S FI V4 में नई कलर स्कीम्स का उद्देश्य ग्राहकों को व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करना और अधिक उत्साही लोगों को FZ की रोमांचक दुनिया में लाना है."


इंजन और फीचर्स


मोटरसाइकिल को पावर देने के लिए 149cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 7,250rpm पर 12.4PS पावर और 5,500rpm पर 13.3Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. मोटरसाइकिल में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), रियर डिस्क ब्रेक के साथ फ्रंट में सिंगल चैनल ABS, मल्टी-फंक्शनल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलाइट, टायर हगिंग रियर मडगार्ड, लोअर इंजन गार्ड और ब्लूटूथ इनेबल्ड Y-कनेक्ट ऐप जैसे फीचर्स मिलते हैं.


YAMAHA YZF R3 होने वाली है लॉन्च!


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जापानी दोपहिया वाहन निर्माता यामाहा अब भारतीय बाजार में नई 2023 Yamaha YZF R3 को पेश करने वाली है. इसे दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है. यह एलईडी इंडीकेटर्स और नए परपल कलर ऑप्शन के साथ आ सकती है. इसमें लिक्विड-कूल्ड, 321cc, पैरेलल-ट्विन इंजन हो सकता है, जो 10,750rpm पर 42bhp और 9,000rpm पर 29.5Nm जनरेट करता है.