Year Ender : 2024 में इन कारों का रहा जलवा, खरीदने के लिए शोरूम के बाहर लग रही लंबी लाइन
Year Ender 2024: इस साल लोगों की जुबान पर सिर्फ इन कारों का जलवा रहा है, ये कारें ना सिर्फ किफायती सेगमेंट में आती हैं बल्कि इनमें हर जरूरी फीचर भी मिल जाता है.
Most Trending Cars in 2024: साल 2024 को खत्म होने में अब चंद घंटों का समय बचा हुआ है, ऐसे में आज हम आपको उन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो 2024 में सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग रही हैं. इन कारों का नाम हर किसी की जुबान पर छाया रहा. आज हम आपको इन कारों के बारे में विस्तार से बताने बताने जा रहे हैं.
2024 Maruti Dzire
2024 मारुति सुजुकी डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान को चार वेरिएंट्स में उपलब्ध करवाया गया है जिनमें: LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus शामिल हैं. खरीदार पेट्रोल और सीएनजी विकल्पों के बीच चुन सकते हैं. इसमें आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शंस की पेशकश की जाएगी. 2024 डिजायर के सबसे सस्ते वेरिएंट की बात करें तो ये LXi (मैनुअल) है. इस वेरिएंट की कीमत महज ₹6.79 लाख रुपये है. टॉप मॉडल की बात करें तो इसकी कीमत ₹10.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Maruti Dzire 2024 की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 1.2-लीटर Z सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5,700 rpm पर 82 bhp का पावर और 4,300 rpm पर 112 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ आता है. माइलेज की बात करें तो इसके पेट्रोल मॉडल में लगभग 25-26 किमी/लीटर का माइलेज मिल जाता है वहीं CNG मॉडल में 33 किमी/किलोग्राम का माइलेज मिल जाता है.
Maruti Swift Cng
Maruti Swift CNG: मारुति स्विफ्ट CNG की ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज लगभग 32.85 किमी/किलोग्राम है, जो इसे एक बहुत ही ईंधन कुशल कार बनाता है. स्विफ्ट CNG की कीमत 9.19 लाख रुपये से शुरू होती है. Maruti Swift CNG में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल आदि फीचर्स मिल जाते हैं. नई स्विफ्ट सीएनजी 1.2 लीटर, 3-सिलिंडर Z12E पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो सीएनजी मोड पर 69.75 PS और 101.8 Nm का उत्पादन करती है, और 32.85km/kg का माइलेज देती है. स्विफ्ट सीएनजी केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है.
Skoda Kylaq
Kylaq में 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 115 hp और 178 Nm का टॉर्क देता है. यह दो ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमें , एक 6-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक है. स्कोडा का दावा है कि एसयूवी 10.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. Kylaq को 7.89 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की बुकिंग 2 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और डिलीवरी 27 जनवरी 2025 से शुरू होगी. कार की कीमत इंट्रोडक्ट्री प्राइज है जो आगे चलकर बढ़ाया जाएगा.
2024 Honda Amaze
नई होंडा अमेज को तीन ट्रिम लेवल में उतारा गया है जिसमें V, VX और ZX ट्रिम्स शामिल हैं. 45 दिनों की अवधि के लिए, सेडान का एंट्री-लेवल वेरिएंट ₹ 7.99 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बेचा जाएगा. वहीं, सबसे महंगे वेरिएंट ZX वेरिएंट की कीमत 10.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी. नई अमेज में 1.2-लीटर चार-सिलेंडर आई-वीटीईसी पेट्रोल इंजन है जो 89 बीएचपी की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क देता है. इस यूनिट को एमटी या सीवीटी के साथ जोड़ा गया है. एमटी के साथ 18.65 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा किया गया है, जबकि सीवीटी के साथ यह संख्या 19.46 किमी प्रति लीटर है.