Tata ने Maruti को पछाड़ा, इस एक गाड़ी से बन गई नंबर वन, कीमत बस 7.6 लाख रुपये । Click here to read full story
Best selling SUV: एसयूवी कारों की बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी को टाटा मोटर्स ने पटखनी दे दी है. बीते दो महीनों से जहां मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki Brezza) ब्रेजा बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनी हुई थीं, वहीं अक्टूबर महीने में बाजी पलट गई है.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Maruti की सस्ती गाड़ी के आगे सब फेल, 3.4 लाख रुपए है कीमत, माइलेज 31kmpl से ज्यादा । Click here to read full story
Best Selling car: अक्टूबर में टॉप 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में 4 अकेले मारुति सुजुकी की रही हैं. मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) एक बार फिर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही है. 


Accident के बाद कार से घसीटता ले गया बाइक, 1KM तक निकलती रही चिंगारी, फिर मिला सबक । Click here to read full story
Ghaziabad Accident Video: यूपी के गाजियाबाद में सड़क दुर्घटना का अजीब मामला सामने आया है. यहां एक गाड़ी टक्कर मारने के बाद एक बाइक को 1 किमी. तक घसीटती ले गई. हालांकि बाद में शख्स को सबक मिला और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.   


Maruti Jimny से Hyundai Casper तक, भारत में धमाल मचाने आ रही ये 3 एसयूवी कार । Click here to read full story
Upcoming SUV in india: मारुति से लेकर हुंडई तक, बाजार में अपनी नई एसयूवी लॉन्च करने जा रहे हैं. यहां हम आपके लिए ऐसी ही 3 एसयूवी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो भारत में लॉन्च होंगी. 


Scorpio की बिक्री 125% बढ़ी लेकिन फिर भी इस SUV ने दे दी मात! बहुत बिकी ये गाड़ी । Click here to read full story
Mahindra SUV: आपको जानकार हैरानी होगी कि कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी स्कॉर्पियो नहीं है बल्कि बोलेरो है. पिछले महीने (अक्टूबर 2022) में महिंद्रा बोलेरो की 8,772 यूनिट बिकी हैं, जिसके साथ ही यह ब्रांड की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी रही.


Toyota की पहली CNG कार की बुकिंग शुरू! Baleno के मुकाबले की है गाड़ी, इतनी होगी कीमत । Click here to read full story
Toyota Glanza: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब 2022 Toyota Glanza CNG की अनौपचारिक रूप से बुकिंग शुरू हो गई है. कुछ डीलरशिप अपने स्तर पर इसकी बुकिंग लेने लगे हैं. यह देश में टोयोटा का पहला सीएनजी मॉडल होगा.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर